गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए सभी जोनल अपर आयुक्त को उनका टारगेट मिल चुका है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए प्रदेश को कुल 1.50 लाख करोड़ टैक्स कलेक्शन का टारगेट मिला है। इसमें 1,08,212 करोड़ जीएसटी और 41,788 करोड़ वैट शामिल है।

गोरखपुर से होगी 3144 करोड़ वसूली

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 70 प्रतिशत जीएसटी और 41.2 प्रतिशत वैट ज्यादा वसूलने का टारगेट दिया गया है। गोरखपुर में कुल 3144.47 करोड़ टैक्स कलेक्ट करने का टारगेट दिया गया है। इससे पहले बिना ई-वे बिल और वैलिड पेपर के जरिए टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। बार्डर सील अभियान के तहत पकड़े गए 26 अवैध स्क्रैप लदे ट्रकों को भी पकड़ा गया था, इसमें 48 घंटे की चेङ्क्षकग के दौरान पकड़ी गाडिय़ों में न सिर्फ फर्जी ई-वे बिल और बिना ई-वे बिल के टैक्स चोरी का मामला सामने आया, बल्कि खरीदने व बेचने वाली फर्मों का नाम व पता फर्जी पाया गया है। पकड़े गए 26 ट्रकों में 23 के पास फर्जी ई-वे बिल मिले थे। इन पर लदे माल की कीमत विभाग ने एक करोड़ 25 लाख रुपए आंकी थी।

ङ्क्षसडिकेट पर है विभाग की नजर

बार्डर सील अभियान के दौरान यह पता चला था कि टैक्स चोरी का अंतरराज्यीय ङ्क्षसडिकेट काम कर रहा है। विभाग की नजर अब इन पर टिक गई है। इसके तहत कई फर्में ऐसी हैं जो फर्जी ई-वे बिल तथा बिना ई-वे बिल के बड़े पैमाने पर माल का परिवहन कर टैक्स चोरी कर सरकारी खजाने को चपत लगा रही हैं। इनमें बिहार व पंजाब के साथ-साथ छत्तीसगढ़ व हिमाचल प्रदेश की फर्में शामिल हैं।

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 टैक्स कलेक्शन टारगेट

जोन टोटल टारगेट - करोड़ में

आगरा 3783.23

अलीगढ़ 2993.67

अयोध्या 2408.8

बरेली 2230.61

इटावा 1125.52

गौतमबुद्ध नगर 19192.36

गाजियाबाद फस्र्ट 7823.64

गाजियाबाद सेकेंड 8160.35

गोरखपुर 3144.47

झांसी 1918.88

कानपुर फस्र्ट 5274.92

कानपुर सेकेंड 3918.88

लखनऊ फस्र्ट 12323.87

लखनऊ सेकेंड 9132.21

मेरठ 2541.55

मुरादाबाद 1875.47

प्रयागराज 3344.8

सहारनपुर 2679.18

वाराणसी फस्र्ट 3059.74

वाराणसी सेकेंड 3457.37

कॉरपोरेट सर्किल एचओ 36825.98

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 टैक्स टारगेट से अधिक का वसूली

मंथ वाइज वसूला (लाख रुपए में)

मंथ जमा राशि

अप्रैल 21.59

मई 31.39

जून 50.85

जुलाई 49.08

अगस्त 59.94

सिंतबर 60.08

अक्टूबर 63.14

नवंबर 60.87

(नोट: गोरखपुर रेंज-1 और रेंज-2 दोनों टीमों का मंथली लक्ष्य 50 लाख रुपए है। दोनों ने मिलकर यह राशि जमा कराई.)

सरकार ने गोरखपुर को जो भी टैक्स कलेक्शन टारगेट दिया है उसे पूरा किया जाएगा। टारगेट पूरा करने के लिए इंटेलीजेंस इंफॉर्मेशन के जरिए, व्यापारियों से अधिक से अधिक जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा और बकाया जीएसटी जमा कराई जाएगी।

- विमल कुमार, जीएसटी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1