गोरखपुर (ब्यूरो)।यह ट्रेनें इन दिनों लेट पहुंच रही हैैं। होली पर्व के मौके पर गोरखपुर आने वाले मुसाफिर भी काफी परेशान हो रहे हैैं। यात्रियों का इंतजार करने वाले उनके अटेंडेंट भी स्टेशन के इंक्वायरी ऑफिस व ट्रेन स्टेटस लगातार चेक कर रहे हैैं।

सांसत में रहे यात्री

होली 8 मार्च को मनाई जाएगी। वहीं स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ भी दिखाई दे रही है। इसी बीच रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से लखनऊ के बीच दोहरीकरण व ट्रैक निर्माण कार्य को लेकर कई ट्रेन को कैंसिल किया है, तो कुछ के रूट डायवर्ट कर दिए हैैं। ऐेसे में यात्रियों को अपने निर्धारित समय से करीब 6-10 घंटे की देर से गोरखपुर पहुंच रहे हैं। इस बीच लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों की भी ट्रेन में सांसत हो जा रही है। छोटे-छोटे बच्चे लेकर सफर करने वाली फैमिली भी काफी परेशान हो रही हैैं। सीनियर सिटीजन समेत अन्य यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीनियर सिटीजन कपिल मुनी तिवारी ने बताया कि यशवंतपुर से गोरखपुर की कुल दूरी 1836 किलोमीटर है, लेकिन दोपहर 3 बजे गोरखपुर आने वाली ट्रेन लेट नाइट एक बजे गोरखपुर आई। 10 घंटे लेट गोरखपुर ट्रेन पहुंचने से हालत खराब हो गई।

तय समय में पूरा हुआ काम

एनई रेलवे द्वारा लाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए तेजी से दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। मल्हौर से डालीगंज वाया गोमतीनगर, बादशाहनगर के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है, कमिशनिंग के बाद गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम एवं निर्बाध रूप से हो सकेगी। वर्तमान में मल्हौर से डालीगंज सिंगल लाइन होने से इस खंड में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। यह कार्य करना बेहद मुश्किल भरा था, लेकिन रेलवे के कुशल इंजीनियरों ने कार्य को तय समय-सीमा में पूरा कर लिया है।

गोरखपुर लेट आई यह ट्रेनें

ट्रेन - गोरखपुर आने का निर्धारित समय - देरी से पहुंची गोरखपुर

15707 आम्रपाली एक्सप्रेस - 8.15 - 12.40 बजे

13020 बाघ एक्सप्रेस - 12.30 - 2.30 बजे

02564 बरौली एक्सप्रेस - 6.35 - 12.35 बजे

02569 दरभंगा क्लोन - 12.45 - 4.55 बजे

12556 गोरखधाम सुपर फास्ट - 10-35 - 1.15 बजे

12554 वैशाली सुपर फास्ट - 9.35 - 3.15 बजे

12592 गोरखपुर एक्सप्रेस - 15.20 - 1.10 बजे

नई दिल्ली से देवरिया तक मेरा रिजर्वेशन था, लेकिन गोरखपुर में ही उतर गया हूं। आठ घंटे की देरी से गोरखपुर ट्रेन पहुंची हैैं। सफर में सांसत हो गया। इतना लेट गोरखपुर पहुंचेंगे। सोचे भी नहीं थे।

राजेश तिवारी, पैसेंजर

होली में घर आए हैैं, लेकिन ट्रेन लेट होने से काफी दिक्कत हुई। एसी कोच में सफर के दौरान लग रहा था जनरल बोगी में सफर कर रहे हैैं। नई दिल्ली से गोरखपुर तक का सफर यादगार हो गया।

जया मणि, पैसेंजर

हम लोग दिल्ली फंक्शन में गए थे। वापस आने में सफर यादगार हो गई। दिल्ली से लखनऊ तक ट्रेन की स्पीड अच्छी थी, लेकिन लखनऊ से गोरखपुर तक ट्रेन झेला दी।

अनुष्का, पैसेंजर