गोरखपुर (ब्यूरो).बता दें, पिछले पांच साल से रेलवे स्टेशन का जन आहार बंद था। जनाहार को आईआरसीटीसी द्वारा फिर से संचालित किया गया है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों को बेस्ट क्वालिटी व क्वांटिटी के साथ उन्हें सस्ता भोजन मिलेगा। सभी खाने पीने के आइटम्स की रेट लिस्ट चस्पा कर दी गई है, ताकि ओवर चार्जिंग की शिकायत आने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सके। वहीं जन आहार के प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि यात्रियों के खान पान की व्यवस्था के साथ-साथ उनके बैठने की भी व्यवस्था है।

प्लेटफार्म नंबर दो बनाया गया जनआहार

आईआरसीटीसी के स्टेशन हेड विकास गुप्ता ने बताया, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फिर से मनपसंद नाश्ता और स्वादिष्ट खाना मिलना शुरू हो गया है। प्लेटफॉर्म नंबर दो स्थित जन आहार केंद्र को खोला गया है। अब खानपान के सारे आइटम मिलने शुरू हो गए हैैं। आईआरसीटीसी ने प्लेटफार्म नंबर एक और गेट नंबर चार स्थित फास्ट फूड यूनिट को खोल दिया है।

आइटम रेट

जनता खाना - 15 रुपए

रेल नीर - 15 रुपए

चिकन मील - 120 रुपए

उपमा - 35 रुपए

चाय - 10 रुपए

समोसा - 20 रुपए

कचौड़ी - 20 रुपए

वेज बिरयानी - 70 रुपए

एग मील - 80 रुपए

राजमा-चावल - 50 रुपए

वेज ब्रेकफास्ट - 35 रुपए

आलू बड़ा - 20 रुपए

छोले भटूरे - 50 रुपए

रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए जन आहार खुल चुका है। रेलवे यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने पीने के आइटम के लिए क्वांटिटी और रेट लिस्ट चस्पा की गई है। क्वालिटी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। कैटरिंग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ एनईआर