गोरखपुर (ब्यूरो)। वहीं बहनें भी अपने-अपने भाइयों के राखियों की खरीदारी कर रही हैं, लेकिन जब राखी बांधने लिए मुहुर्त की बात आती है तो ऐसे में ज्योतिर्विद पं। नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 30 अगस्त दिन बुधवार को पूर्णिमा सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर लगेगा। इसके लगते ही कुंभ राशि का भद्रा लगेगा जो रात्रि 8 बजकर 58 मिनट रहेगा। इसलिए रक्षाबंधन 30 अगस्त को रात्रि 8 बजकर 58 मिनट के बाद और 31 अगस्त की सुबह 7.45 बजे तक अत्यंत शुभकारी होगा। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को सूर्योदय के बाद और सुबह 7 बजकर 45 मिनट से पहले रक्षाबंधन पर्व मना लें।

बाजार गुलजार, राखी और मिठाइयों की दुकान पर भीड़

रक्षाबंधन को लेकर बाजार गुलजार हैं। राखी और मिठाइयों की दुकानों पर दिनभर खरीदारी के लिए भीड़ जुट रही है। इस बार बाजार में तरह-तरह की राखियों के साथ तमाम प्रकार की मिठाइयों की वेराइटी उपलब्ध है। गोलघर, घंटाघर, नखास, गोरखनाथ, रेती, राप्तीनगर, रुस्तमपुर, घोषकंपनी स्थानों पर राखी का मार्केट पूरी तरह से सज गया है.व्यापारियों के अनुसार इस साल बाजार काफी अच्छा है। इस बार मार्केट में राखी की थाली की खासी डिमांड है। लोग राखी, चंदन और पूजा का सामान रखने के लिए थाली ले रहे हैं।

बसों में आज और कल महिïलाएं फ्री में कर सकेंगी सफर

रक्षा बंधन पर्व पर इस बार महिलाएं 30 और 31 अगस्त दो दिन रोडवेज और इलेक्ट्रिक बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी। बहनें रोडवेज की बसों में देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर ही नहीं लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और दिल्ली तक की यात्रा कर भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। महिलाओं को यह सुविधा रोडवेज की साधारण और वातानुकूलित के अलावा महानगर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में भी मिलेगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अनुसार रोडवेज की बसें जहां तक जाएंगी, महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्हें टिकट तो दिया जाएगा, लेकिन किराया नहीं लिया जाएगा।