गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर रीजनल वर्कशॉप के एसएम धनजी राम ने शनिवार को बसों का हाल देखा। उन्होंने कहा, बसों में जो भी खामियां मिल रही हैं। उन्हें दुरुस्त करवाया जा रहा है। अब सिर्फ फिट बसें ही वर्कशॉप से रवाना की जाएंगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने वर्कशॉप के टेक्निकल और इलेक्ट्रिशियन स्टाफ को निर्देश दिया है।

बता दें, बनारस से गोरखपुर आ रही जनरथ एसी बस बड़हलगंज में धू-धू कर जल उठी थी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई थी। इसके बाद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रियलिटी चेक में सामने आया कि बसों में इलेक्ट्रिक वायर खुले हैं, फायर एक्सटिंग्यूशर का पता नहीं है। रोडवेज के रजिस्टर में बसें ओके हैं, जबकि सड़कों पर खटारा बसें दौड़ रही हैं। खामियां उजागर होने पर अफसर हरकत में आए और बसों की हालत सुधारने में जुट गया है।

मंगाए 150 पंखे, चार्जिंग प्वाइंट और हार्न कर रहे दुरुस्त

गोरखपुर रीजनल वर्कशॉप के एसएम ने बताया, जनरथ एसी बसों की कमियों को दूर कराया जा रहा है। 150 पंखे मंगवाए गए हैं। खराब पंखों की जगह नये पंखे लगाए जा रहे हैं। साथ ही पैसेंजर्स की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं बस के अंदर जहां भी इलेक्ट्रिक वायर खुले लटक रहे हैं। उन्हें टेपिंग कराने के साथ सॉकेट लगाए जाएंगे। वहीं, हार्न को भी दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया, बस के अंदर लगे पर्दे जो पुराने हो चुके हैं। उन्हें भी बदला जा रहा है। जब तक बसें दुरुस्त नहीं होंगी, तब तक उन्हें वर्कशॉप से रवाना नहीं किया जाएगा।