गोरखपुर (ब्यूरो)।मांग को देखते हुए फूल विक्रेताओं ने कीमतें भी बेहद हाई प्राइस रखा। आमदिनों में 20 रुपए पीस मिलने वाला गुलाब 50-70 रुपए तक बिका। दूसरे रंगों के गुलाबों की भी डिमांड रही।

गुलाब का फूल देकर किया इजहार

सिटी के व्ही पार्क, नौका विहार, चिडिय़ाघर समेत होटल व रेस्टोरेंट में रोज डे की रौनक देखने को मिली। प्यार का इजहार और भावनाओं को व्यक्त करने वाले कपल्स ने एक-दूसरे को गुलाब का फूल दिया।

सिटी में रही रही फूलों की डिमांड

सिटी के हजारीपुर, इंदिरा बाल विहार, गीता वाटिका, पादरीबाजार एरिया में वेलेंटाइन वीक शुरू होने के साथ ही बाजार भी प्रेम की खुशबू से महकता हुआ नजर आया। गुलाब के साथ दुकानों से गोरखपुराइट्स सुबह से लेकर देर शाम तक लोग गुलाब के फूल और आकर्षक बुके खरीदते नजर आए। हजारीपुर स्थित फूल कारोबारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि नासिक, पुणे और भोपाल से विशेष तौर पर अलग-अलग रंगों के गुलाब मंगवाए गए हैैं।

इजहार-ए-इश्क के लिए किया गोरखपुर से कानपुर का सफर

बेतियाहाता निवासी राहुल चोखानी की शादी लव कम अरेंज मैरिज है। लेकिन उन्होंने अपने प्यार का इजहार उस वक्त किया। जब उनके फैमिली मेंबर्स द्वारा शादी के रश्म अदायगी के क्रम में एंग्जमेंट हुई। एग्जेमेंट के दौरान एक दूसरे से बातचीत का सिलसिला और गहरा हो गया। वे बताते हैैं प्यार के इजहार के लिए प्रीति अपने दीदी के यहां गई थीं। जनवरी का महीना था। फिर क्या था इससे अच्छा मौका प्यार के इजहार के लिए और कुछ नहीं हो सकता था। इसके लिए वह गोरखपुर से कानपुर पहुंच गए। कानपुर के जेके टेम्पल में उन्होंने रोज देकर प्रपोज किया। फिर हर एक सेुचएशन में एक दूसरे के साथ निभाने का वादा किया। प्यार गहरा हुआ। 5 मई 2010 को वैवाहिक जीवन के बंधन में बंध गए। शादी के 14 वर्ष पूरे होने जा रहे हैैं। इसलिए हर वर्ष प्रपोज डे पर वह पत्नी प्रीति को लव यू प्रीति ऑलवेज कहना नहीं भूलते।

प्रपोज से परवान चढ़ा प्यार

राप्तीनगर निवासी मनीषा सिंह बताती हैैं कि उन्हें आज भी वो दिन याद है, जब पहली बार उन्होंने पति डॉ। सुरेश से मुलाकात की। शर्मीले अंदाज में एक दूसरे को प्रपोज किया। मनीषा वेलेंटाइन वीक के हर एक दिन को फूली एज्वॉयमेंट के साथ सेलिब्रेट करती हैैं। इसके लिए वह अपने हसबैैंड के साथ समय बीताना नहीं भूलती। लव कम अरेंज मैरिज में प्यार की मिठास देखती हैं।