गोरखपुर (ब्यूरो)।खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये बहुत जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर निरन्तर खेल प्रतियोगिता होती रहें। लोकसभा स्तर पर इस तरह की प्रतियोगताएं स्थानीय प्रतिभाओं को निखारती ही हैं। साथ ही पूरे क्षेत्र के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करती हैं.Ó गुरुवार को यह बातें पीएम नरेंद्र मोदी ने कहीं। वह रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में ऑर्गनाइज सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में वर्चुअली जुड़कर खिलाडिय़ों से रूबरू थे। पीएम ने कहा, आप सभी को इन अभियानों से जुडऩा है। देश के इस मिशन को लीड करना है। आज ओलंपिक से लेकर दूसरे बड़े टुर्नामेंट तक जिस तरह से भारत के खिलाड़ी मेडल जीत रहे हैं। इसे आप जैसे युवा खिलाड़ी ही आगे बढ़ायेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब इसी तरह चमकेंगे और अपनी सफलताओं की चमक से देश का नाम रोशन करेंगे।

2014 के मुकाबले तीन गुना हुआ खेल का बजट

उन्होंने कहा, 2014 की तुलना में खेल मंत्रालय का बजट अब तीन गुना ज्यादा है। आज देश में अनेक आधुनिक स्टेडियम बन रहे है। टॉप जैसी योजनाओं के जरिए खिलाडिय़ों के ट्रेनिंग के लिए लाखों रुपए की मदद दी जा रही है। खेलो इंडिया के साथ साथ फिट इंडिया और योग जैसे अभियान भी आगे बढ़ रहे है। अच्छे पोषण के लिए मिलेट यानि मोटे अनाज पर जोर दिया जा रहा है।

खेल सुविधाओं पर है जोर

उन्होंने कहा, खेल महाकुंभ जैसे आयोजन के साथ ही छोटे-छोटे शहरों में स्थानीय स्तर पर खेल सुविधाओं के निर्माण पर जोर है। गोरखपुर का रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम इसका एक बड़ा उदाहरण है। गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए भी 100 से ज्यादा खेल मैदान बनाए गए हैं। चौरीचौरा में ग्रामीण मिनी स्टेडियम भी बनाया जा रहा है। सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के समापन पर सभी खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए पीएम ने कहा, इस प्रतियोगिता में आप सभी ने बहुत मेहनत की है। कुछ खिलाडिय़ों को जीत मिली होगी, कुछ को हार का सामना करना पड़ा होगा। उन्होंने कि अगर आप यहां तक पहुंचे हैं तो आप हारे नहीं हैं, आपने जीतने के लिए बहुत कुछ सीखा है, यही तो सबसे बड़ी पूंजी है। आपकी इस खेल भावना से भविष्य में आपके लिए सफलताओ के दरवाजे खोल देगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुश्ती, कबड्डी, हॉकी जैसे खेलों के साथ-साथ चित्रकारी, लोकगीत, लोकनृत्य और तबला वादन, बांसुरी आदि के कलाकारों ने भी भाग लिया है। ये बहुत ही सुन्दर सराहनीय और प्रेरणा देने वाली पहल है।

खेल को बढ़ाने का प्रयास

Ravikishan with CM Yogi Adityanath

इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट ने पूरे देश के अंदर आम युवा के मन एक नई जागरुकता पैदा की और उसी का परिणाम है कि आज किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिकता ओलंपिक, एशियाड, कॉमन वेल्थ या विश्व चैम्पियनशिप में आज भारत का खिलाड़ी ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करता है और अधिक संख्या में मेडल भी प्राप्त करके भारत के गौरव को बढ़ाने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि पिछले 6 वर्षों में यूपी के अंदर खेल को बढ़ाने के लिए प्रयास हो रहे हैं। खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हर गांव में खेल का मैदान हो इस दिशा में प्रयास हो रहा है। हर ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर स्टेडियम की स्थापना हो, इसके लिए भी कार्यवाही चल रही है।

गांव में तैयार हो रही खिलाडिय़ों की पौध

सीएम योगी ने कहा, सरकारी नौकरियों में भी उन्हें आरक्षण का विशेष प्रावधान को लाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सीधी भर्ती के माध्यम से प्रदेश की विभिन्न सेवाओं में सेवा का अवसर दिया जाएगा। इसके माध्यम से खेल प्रतियोगिताओं व खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर सकते है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता गांव-गांव में खिलाडिय़ों की एक नई पौध खड़ी कर रही है। संसदीय क्षेत्र में हमारे पास 5 हजार से लेकर 7 हजार तक अलग-अलग श्रेणी के खिलाड़ी तैयार हो रहे है और यही खिलाड़ी जब आगे जाएंगे तो मंडल व प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदार बन पाएंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी युवाओं से अपील किया है कि वे बढ़ चढ़ कर सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें। इस मौके पर खेल युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव, मेयर सीताराम जायसवाल, सांसद सदर रविकिशन शुक्ला, सांसद कमलेश पासवान, विधायकगण, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, खेल निदेशक डॉ। आरपी सिंह व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।