गोरखपुर (ब्यूरो).कूड़ाघाट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के उप प्रिंसिपल चंद्रप्रकाश पांडेय ने चीफ गेस्ट ब्रिगेडियर पंकज सिंह व विशिष्ट अतिथि कर्नल केएस रजावत का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत में छात्राओं की ओर से गुरु वंदना से हुई। इसी क्रम में सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में शिक्षक दिवस पर मुख्य अतिथि धर्मप्रांत के एजुकेशन सोसायटी के सचिव फादर, विद्यालय के प्रबंधक फादर संतोष रहे। समारोह का आरंभ प्रार्थना गीत, स्वागत नृत्य एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। समारोह का संचालन बच्चों की ओर से किया गया। इस दौरान बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर फादर जेरोम, फादर संतोष, फादर बिन्नी, सिस्टर लिली, सिस्टर अर्पना आदि मौजूद रहे।

धूमधाम से मना टीचर्स डे

इसी क्रम में पादरी बाजार एरिया के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से टीचर्स डे मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन ई। संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, प्रिंसिपल बीसी चॉको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान, को-ऑडिनेटर अर्चना पाठक आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों व छात्राध्यापकों ने डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद सरस्वती वंदना हुई। छात्राध्यापकों ने शिक्षकों को तिलक लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर टीचर्स को पुरस्कार दिए गए।

शिक्षक कुम्हार की तरह

इंदिरा नगर स्थित लिटिल स्टार एकेडमी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राहुल राय प्रिंसिपल विशाल श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। असुरन चौक विष्णु मंदिर के पीछे स्थित मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का शिक्षक एक कुम्हार की तरह है, जो कच्ची मिट्टी के समान छात्र को एक मूर्त रूप देता है। इस अवसर पर अमित कुमार विश्वकर्मा अनुरंजन आदि मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

टीचर्स डे पर रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल (रैंपस) में विद्यालय के संस्थापक स्व। प्रेमचंद्र श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव के जन्म दिन समारोह को मनाया गया। इस मौके पर स्व। प्रेमचंद्र श्रीवास्तव के जन्म दिन को उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव के जन्म दिन को भी विद्यालय परिवार ने मनाया। साथ ही प्रबंधक ने विभिन्न स्टूडेंट्स को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। टीचर्स डे की अवसर पर सूरजकुंड स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने टीचर्स को पुरस्कृत किया।

पुस्तक पर विस्तार से चर्चा

शिक्षक दिवस के अवसर पर पं। ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर के शकुन्तला त्रिपाठी सभागार में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष तथा डीन भौतिक विभाग प्रो। एसएन तिवारी ने कहा कि शिक्षक समाज से के लिए बनता है, वह समाज में विभिन्न प्रकार के आयामों से विद्यार्थी को आगे का मार्ग प्रशस्त करता है, उन्होंने राधाकृष्णन की प्रकाशित पुस्तक पर विस्तार से चर्चा किया तथा भारतीय ग्रंथों पर पाश्चात्य ग्रंथों की कसौटी पर कसा। इसी क्रम में सरदार नगर स्थित वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल में आज शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े भव्य तरीके से किया गया। प्रिंसिपल आरके मिश्रा की उपस्थिति में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करने के पश्चात् कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी ने अपनी बातें रखीं। स्कूल प्रबंधन के द्वारा शिक्षकों का सम्मान उपहार देकर किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

इनरव्हील क्लब ने मनाया टीचर्स डे

इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर की ओर से टीचर्स डे के अवसर पर मंदबुद्धि स्कूल की टीचर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब की मेंबर्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जनरल बॉडी मीटिंग में क्लब के आने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई। इसके साथ ही जरूरतमंद स्टूडेंट्स को साइकिल और कुछ जरूरतमंद लोगों को गैस चूल्हा भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि आनंद ने किया। कार्यक्रम में मधु कमानी, सरोज अग्रवाल, प्रेसिडेंट सोनिका नंदवानी, अनिता श्रीवास्तव, डॉ। सुरहिता करीम, रीता केजरीवाल आदि उपस्थित रहीं।