गोरखपुर (ब्यूरो).जिले में वायरल बुखार के संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारिश के बावजूद बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल के अलावा महानगर के दर्जनभर स्कूलों में बच्चों के बीमार होने की सूचना है। उधर अभिभावक भी बच्चों को लेकर फिक्रमंद हो रहे हैं। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से इस को लेकर संपर्क करना शुरू किया है।

हेल्थ डिपार्टमेंट को अभिभावक दे रहे सूचना

स्कूलों में बीमार बच्चों की जानकारी हेल्थ डिपार्टमेंट को अब अभिभावकों के जरिए मिलने लगी है। कई अभिभावकों ने इस बाबत हेल्थ डिपार्टमेंट के टोल-फ्री नंबर व सीएमओ की सीयूजी पर सूचित किया है। बच्चों की सेहत को लेकर फिक्रमंद अभिभावक अब मुखर होने लगे हैं।

बारिश से विभाग ने ली राहत

जिले में लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश से विभाग ने राहत की सांस ली है। डॉक्टरों का मानना है कि इससे स्कूलों में छात्रों की मौजूदगी का कम रहेगी। कई स्कूल बारिश के कारण बंद रहेंगे। इससे संक्रमण चक्र प्रभावित होगा।

जिला अस्पताल में ओपीडी

तारीख ओपीडी में मरीज की संख्या

12 सितंबर 1822

13 सितंबर 1700

14 सितंबर 1600

15 सितंबर 1000

16 सितंबर 1500

वायरल फीवर का खतरा बढ़ गया है। स्कूल के बच्चे इस जद में आ रहे हैं। स्वास्थ्य टीम शहर के स्कूलों में पहुंच कर बच्चों के सेहत के बारे में स्कूलों से संपर्क किया जा रहा है।

डॉ। एके चौधरी, एसीएमओ