गोरखपुर (ब्यूरो)।घटना गीडा इलाके के पिपरी की है। इस मामले में पुलिस दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दिवाली की रात गायब हुआ उमेश

गीडा इलाके के पिपरी गांव निवासी शंभू चौहान का बेटे उमेश चौहान (35) दिवाली की रात अचानक घर से गायब हो गए। परिवार वालों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार की सुबह गांव के पास नई कॉलोनी के नजदीक काफी अधिक मात्रा में खून गिरा दिखा तो परिवार वालों को शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

खून देख पुलिस को दी सूचना

कॉलोनी के लोगों से पूछताछ के बाद गांव के दो सगे भाइयों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपियों ने बताया कि उमेश को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद उसके शव को राप्ती नदी में फेंक दिया गया। जानकारी के बाद पुलिस एसडीआरएफ की टीम को नदी में शव की तलाश में लगा दिया गया, लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है।

एक तरफा प्रेम में युवती पर फेंका था तेजाब

पिपरी निवासी उमेश चौहान ने करीब एक दशक पूर्व गांव के ही अपनी बिरादरी की युवती से एक तरफा प्रेम करता था। परिजनों और युवती के इनकार करने पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी।

प्रेमिका के छोटे भाई ने मारने की ली थी कसम

उमेश चौहान ने साल 2011 में युवती पर पेट्र्रोल फेंककर आग लगा दी थी, उसमें उसका भाई उपेंद्र भी झुलस गया और इलाज के बाद भी चेहरा बिगड़ गया था। इसके बाद उपेंद्र ने उमेश की हत्या की कसम खाई थी।

दो आरोपी अरेस्ट, प्रतिशोध में हुई हत्या

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बहन की हत्या के प्रतिशोध में भाई ने युवक की हत्या की है। बहन की मौत के बाद भाई ने उमेश को मारने की कसम खाई थी, लेकिन इस घटना के बाद युवक जेल चला गया था। फिर वह जमानत पर छूटकर बाहर आया तो मौका देख मर चुकी युवती के भाई ने उसकी हत्या कर दी। दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।