गोरखपुर (ब्यूरो)। बदमाशों के खिलाफ पुलिस पर हमला, पशुओं की तस्करी करने, अवैध असलहा रखने सहित अन्य मामलों में केस दर्ज करके पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस हाइवे पर चेकिंग कर रही थी।

सूचना पर पुलिस टीम ने शुरू की घेराबंदी

शहर में एक्टिव पशु तस्करों का गैंग पशुओं को लादकर बिहार पहुंचाता है। गुरुवार रात चौरीचौरा, सोनबरसा चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्र को पशु तस्करों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस टीम बनाकर दो जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई। सोनबरसा पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर पुलिस ने बैरियर लगा दिया। रामूडीहा के नेशनल हाइवे कट पर भी चेकिंग होने लगी। रात में पहुंची एक ट्रक को रोकने पर ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस टीम पर गोली चलाकर तस्कर भाग निकले, लेकिन दूसरे बैरियर पर मौजूद पुलिस टीम ने जाम लगाकर बदमाशों का ट्रक रोक लिया।

दो भागे, तीन को पुलिस ने दबोचा

ट्रक में सवार दो लोग अंधेरे में भाग निकले। तीन लोगों को काबू करके पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक के भीतर 38 पशु लदे हुए थे। तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ। पूछताछ में उनकी पहचान बिहार, मुजफ्फनगर के मीरापुर, संभल हेड़ा निवासी दानिश, बलरामपुर के महराजगंज तराई के रहने वाले जान मोहम्मद और अनीश के रूप में हुई। इसके पहले भी पुलिस टीम हाइवे पर तस्करी करके बिहार ले जाए जा रहे पशुओं को बरामद कर चुकी है।

वर्जन

चौरीचौरा एरिया में पशुओं से लदे ट्रक को रोकने पर तस्करों ने गोली चलाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम की सक्रियता से तस्कर पकड़े गए। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ