- बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित आरएमआरसी लैब से आई रिपोर्ट

GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर के पहले कोरोना पॉजिटिव केस बाबूलाल के साथ आए बेटे और दो अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि कुल 19 लोगों को टीबी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। रिपोर्ट को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत बीआरडी मेडिकल कालेज प्रशासन की तरफ से दिनभर नजर रखी गई थी। वहीं लखनऊ सीएम ऑफिस से भी पल-पल रिपोर्ट ली जा रही थी। रिपोर्ट निगेटिव आई तो सभी ने राहत की सांस ली। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि बाबूलाल का बेटा और दोनों व्यक्ति टीबी अस्पताल में क्वारंटाइन हैं। एक हफ्ते बाद फिर तीनों का सैंपल लिया जाएगा। वहीं बाबूलाल की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। उनके साथ आए राममुनी और चंद्रशेखर में अब तक कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। डॉक्टरों का मानना है कि करीब एक हफ्ते बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी क्योंकि शुरुआती दो से तीन दिनों में लक्षण नहीं दिखते है। अगर इम्युनिटी मजबूत होगी, तो लक्षण 14 से 28 दिनों के बीच में दिखते हैं इसलिए सबको कम से कम 14 दिनों तक क्वारंटाइन किया गया है।

100 लोगों की जांच में जुटी पुलिस

उरुवा के हाटा बुजुर्ग निवासी बाबूलाल के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए 100 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। सभी को सर्विलांस पर रखा गया है। उनके घर पहुंचकर पुलिस टीम पूरी जानकारी लेगी। आवश्यकता पड़ने पर उनको क्वारंटाइन किया जाएगा। इनमें वो लोग भी शामिल हैं जिनसे बाबूलाल ने फोन पर बात की थी। सभी को सूचना दे दी गई है। संबंधित लोगों को पत्र भेजकर पुलिस ने अवगत कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी लोगों की डिटेल जुटाई जाएगी।