गोरखपुर (ब्यूरो)। खोराबार एरिया में 30 घंटे तक बिजली कटौती होने से पब्लिक मेें हाहाकार मच गया। मंगलवार रात 2 बजे तक तारामंडल सबस्टेशन एरिया में 10-10 मिनट में बिजली कटौती होती रही। सबस्टेशन का नंबर 9453047857 रिसीव ही नहीं हुआ। मंगलवार रात बिजली न मिलने से पब्लिक ने घघसरा सबस्टेशन में धावा बोल दिया। बिजली कटौती बेलगाम होने पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने कुछ बिजलीघरों पर पहुंचकर समस्या जानी, तो कहीं ओवरलोडिंग, कहीं फॉल्ट होने की बात सामने आई।

तारामंडल बिजलीघर: रिकॉर्ड में सिर्फ 2 बार कटौती

तारामंडल सबस्टेशन से जुड़ा दाउदपुर फीडर 10 से 20 मिनट के लिए बार-बार बंद हुआ। बिलंदपुर में मंगलवार को सुबह 10.40 बजे से 11.05 सप्लाई बंद रही। इसके बाद रात 11.20 से 11.50 बजे तक बिजली बाधित रही। जबकि पब्लिक को बार-बार बिजली कटौती झेलनी पड़ी। एसएसओ का कहना है कि गर्मी में लोड अधिक पडऩे और जंपर उडऩे के साथ ही तार स्पार्किंग की शिकायत के बाद सप्लाई बंद करनी पड़ी। इस इलाके से 15 से 20 कंप्लेन बिजली कटौती की आईं। बिलंदपुर के प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा, 10-10 मिनट में होने वाली बिजली कटौती ने परेशान कर दिया। कई बार इनवर्टर भी दम तोड़ देता है।

टाउनहाल बिजलीघर की सप्लाई बंद

टाउनहाल बिजली घर से जुड़े साईं मंदिर, गांधी गली, टाउनहाल, कालेपुर आदि फीडर की सप्लाई बुधवार को घोषित कटौती के तहत दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बंद रही। जबकि 2.30 बजे सप्लाई बहाल की गई। एसएसओ ने बताया, यूनिवर्सिटी के पास पेड़ की छटाई का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से मोहद्दीपुर से ही सप्लाई बंद की गई। इस दौरान इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शहर में 24 निर्बाध बिजली सप्लाई दी जाती है। यदि कहीं भी तार टूटने और फॉल्ट की दिक्कत होती है तो उसे तत्काल दुरुस्त करने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए अलग-अलग सबस्टेशन पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। हमारा प्रयास रहता है कि कंज्यूमर्स को बेहतर बिजली मिले।

- ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

पब्लिक कमेंट

बिजली कटौती से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। इसका कोई टाइम नहीं हैं। 10 से 20 मिनट की आवाजाही बनी रह रही है। शिकायत करने पर भी समाधान नहीं होता है।

विनोद मिश्रा, जेल बाईपास

24 घंटे की निर्बाध सप्लाई की बात की जाती है, लेकिन 21 घंटे की सप्लाई मिल पा रही है। बाकी कटौती में चला जा रहा है। इसके चलते पब्लिक को प्रॉब्लम होती है।

संजयमणि त्रिपाठी, शाहपुर

गर्मी व उमस के बीच बिजली कटौती से परेशानी झेलनी पड़ती है। शिकायत करने में अफसर गंभीरता से नहीं लेते हैं। रात में ज्यादा कटौती से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बृजेश मल्ल, शिवपुर सहबाजगंज