गोरखपुर (ब्यूरो).हैंडमेड आइट्म में फ्रेम में लिखे कोट्स कस्टमर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इसमें एक फ्रेम में एक कोट लिखा हुआ है जो पूरी तरह से हाथ से लिखा हुआ होता है। अगर कोई कस्टमर चाहे तो वह अपनी पसंद से भी कोट लिखवा सकता है।

बनवा रहे टीचर की तस्वीर

डिजाइन योर ड्रीम की आर्टिस्ट दीपशिखा ने बताया कि उनके पास ऐसे स्टूडेंट्स की लाइन लगी हुई है, जिन्हें अपने फेवरेट टीचर को खास गिफ्ट देना है। ऐसे में उनका पोट्रेट भी काफी यूनीक ऑप्शन है। पोट्रेट बनवाने के लिए पहले ही ऑर्डर दिया जा रहा है। उसके बाद उसको बनाकर गिफ्ट पैकिंग होती है।

वोकल फॉर लोकल पर जोर

यह पेंटिंग और क्राफ्ट का काम पूरी तरह से लोकल और हैंडमेड है। यूज होने वाला सारा सामान लोकल है। इस ग्रुप में केवल लड़कियां ही हैं जो अपनी पॉकेट मनी से इस काम को कर रही हैं। इसके तहत वह फ्रेम कोट, वुडन वॉल हैंगिंग पर कोट्स, पेंटिंग्स, पोट्रेट आदि बनाने का काम करती हैं।

वॉल हैंगिंग पर लिखवा रहे मंत्र

टीचर्स डे पर अपने टीचर्स को गिफ्ट करने के लिए काफी सारे स्टूडेंट्स वॉल हैंगिंग पर अपने फेवरेट टीचर का नाम लिखवा रहे हैं। इसके साथ ही लकड़ी के टाइल पर पेंट से लिखा हुआ है, जो देखने में काफी यूनीक और अट्रैक्टिव है। इन वुडेन टाइल्स पर इस तरह से काम किया गया है कि इसपर थोड़ा सा भी धूल ना जम सके। यह पूरी तरह से पॉल्यूश्न और डस्ट फ्री है।

रेट लिस्ट

फ्रेम कोट्स - 79 से 100 रुपए

वुडेन टाइल्स - 150 रुपए पर पीस

पेंटिंग - 200 से 4500 रुपए

पोट्रेट - 200 सेे 5000 रुपए

मंडाला - 200 से 5000 रुपए

मैंने अपने टीचर के लिए फ्रेम कोट खरीदा है। यह काफी अच्छा है और कम रेट में भी है। गिफ्ट देने के लिए यह एक यूनीक आइटम है जिसको टीचर्स अपने घर या ऑफिस में संभाल के रख सकते हैं।

आदित्य कुमार

मैंने अपने टीचर को गिफ्ट करने के लिए पोट्रेट बनवाया है। मार्केट में अवेलेबल बाकी सारे गिफ्ट्स से थोड़ा अलग है। यह गिफ्ट एक मेमोरी की तरह हमेशा जुड़ा रहेगा।

हर्षिता श्रीवास्तव

हैंडमेड गिफ्ट्स के लिए काफी कस्टमर्स आ रहे हैं। खास तौर से फ्रेम कोट्स की काफी डिमांड है। काफी सारी चीजें हैं जो लोग अपने हिसाब से डिजाइन करवा के गिफ्ट दे रहे हैं।

- दीपशिखा, आर्टिस्ट