गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें पुरुष वर्ग में इंडियन नेवी और महिला वर्ग में ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। पहले फाइनल मुकाबले में ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने हरियाणा को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में इंडियन नेवी ने एकतरफा मुकाबले में नार्दर्न रेलवे दिल्ली को सीधे सेटों में 25-16,25-15, 25-20 से शिकस्त दी।

देवांशी तिवारी बनीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

हरियाणा व ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के बीच फाइनल मुकाबला एकतरफा था। इसमें ईस्टन रेलवे कोलकाता ने सीधे सेटों में हरियाणा को 25-17,25-15, 25-15 से हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देवांशी तिवारी घोषित किया गया। वहीं विजेता महिला टीम ईस्टर्न रेलवे कोलकाता को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपए का इनाम दिया गया। वही उपविजेता रही हरियाणा टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। महिला फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डी सिंह प्रवासी भारतीय बैंकाक व मुनेन्द्र सिंह ऊर्फ बबलू सिंह के साथ भाजपा नेता विकास सिंह रहे।

इंडियन नेवी के सकलैन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इंडियन नेवी ने एकतरफा मुकाबले में नार्दर्न रेलवे दिल्ली को सीधे सेटों में 25-16,25-15, 25-20 से हराकर वालीबॉल प्रतियोगिता अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में सर्वक्षेष्ठ प्रर्दशन कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले इंडियन नेवी के सकलैन तारिक को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपए की इनामी राशि दी गई। उपविजेता टीम नार्दन रेलवे दिल्ली को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि कैंसरगंज के सांसद बृजभूषण सिंह अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ व उपाध्यक्ष एशियन कुश्ती संघ ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया।

प्रतियोगिता में ये रहे मौजूद

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव सुधीर सिंह, रेफरी संकटा प्रसाद, रामशिरोमणि सिंह, लालचंद, विनोद सिंह, कमेंट्री सादिक अली, धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, संचालकर्ता सरितेश मिश्र, अजय कुमार सिंह उर्फ रिकू सिंह, संजीव कुमार सिंह उर्फ गूड्डू सिंह, रिश्ते सिंह, लालू सिंह, तारा सिंह, सुनील शाही मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोहा

फाइनल मुकाबले में डेमुसा स्थित ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। जूही के डांंस प्रस्तुत करने पर जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में तालियों से गूंज उठा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरोज प्रजापति व संदीप यादव के साथ विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र प्रजापति ने आदि मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि सांसद बृजभूषण सिंह ने बच्चों की तारीफ की।

खिलाड़ी बोले

-प्रतियोगिता में जूही शाव के चेहरे का भाव ही देखते बन रहा था, खुशी के मारे वह शब्दों बयां नहीं कर पा रही थी। पहली बार मैच खेलने आईं जूही यहां वॉलीबाल खेल प्रेमियों का सपोर्ट देखकर देखकर आश्चर्य चकित थी। उन्होंने कहा कि यहां खेलने का अलग की आनंद है।

-ईस्टर्न रेलवे कोलकाता की देवांशी तिवारी काफी उत्साहित हैं। वह इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करते के साथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के तरफ से खेलती हैं। वह दूसरी बार गगहा में मैच खेलने आई हैं.उन्होंने कहा कि गगहा में मैच खेलना काफी अच्छा लगता है।

-इंडियन नेवी के सकलैन तारिक ने बताया कि यहां वॉलीबाल के खेल प्रेमियों को देख मन काफी प्रफुल्लित हो उठता है। आयोजक मंडल ने हमें काफी सुविधा दी। यहां से वॉलीबाल खिलाडिय़ों नर्सरी निकलती है।

- इंडियन नेवी के कप्तान हिमांशु त्यागी ने कहा कि यहां वालीबाल खेलने का अलग ही आनंद आता है। लोगों का जो सपोर्ट मिला वह खिलाडिय़ों को प्रेरित करता है। दूसरी बार खेलने वाले हिमांशु त्यागी पिछली बार भी ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में जीत दर्ज की थी।