गोरखपुर (ब्यूरो).इसी क्रम में अंडर-17 के सेमीफाइनल में लखनऊ बी ने लखनऊ ए तथा मेरठ में गोरखपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई फाइनल मुकाबले में मेरठ ने लखनऊ बी को 25-07, 25 -16 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया जिसमें आर्यन और विशेष का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा जबकि तीसरा स्थान हर्षवर्धन के नेतृत्व में गोरखपुर को मिला। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण अंडर 19 के मुकाबले रहे।

गाजियाबाद ने जीता खिताब

आज दूसरे दिन हुए सेमीफाइनल मैचों में गाजियाबाद में मेरठ को 25 -18 25-13 से तथा लखनऊ से गोरखपुर को 25-13, 25-09 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां फाइनल मुकाबले में गाजियाबाद में लखनऊ की टीम को 26-24, 25 -16 से हराकर खिताब अपने नाम किया जिसमें गाजियाबाद के कप्तान माहिर खान और लखनऊ टीम के कप्तान अभिनव का खेल आकर्षण का केंद्र रहा जिनके अद्भुत स्मैश और डिफेंस दोनों काबिले तारीफ़ थें। में तीसरा स्थान मेरठ में गोरखपुर को हराकर प्राप्त किया।

एसपी ट्रैफिक ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का उत्साह

प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अपनीत गुप्ता एवं प्रबंधक राजीव गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक डॉ। एम पी सिंह का स्वागत किया। प्रतियोगिता का संचालन कर रहे जोनल कोऑर्डिनेटर डेविड सिरिल एवं उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बैजनाथ मिश्रा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के कर कमलों से निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया साथ ही प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। डॉ। एमपी सिंह ने विजयी प्रतिभागियों से संवाद के माध्यम से खिलाडय़िों को टीम वर्क और फिजिकल फिटनेस का मंत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।