गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर यूनिवर्सिटी एवं सम्बद्ध कॉलेजों के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने सोमवार को दोपहर प्रशासनिक भवन का गेट बंद कर प्रदर्शन किया। रजिस्ट्रेशन की डेट भी 8 मार्च से बढ़ाकर 15 मार्च करने की मांग की गई। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने फस्र्ट सेमेस्टर की एग्जाम होने के बाद सेकेंड सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1600 रुपये फीस लेने का जो निर्णय लिया है, जो स्टूडेंट्स के साथ धोखा है। इस दौरान गौरव वर्मा, अंकित पांडेय, ऋषि यादव, अभिषेक मिश्र, सत्यम गोस्वामी, सुशांत शर्मा आदि शामिल थे।

वीसी से मिला प्रतिनिधि मंडल

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों प्रबंधक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को वीसी प्रो। राजेश सिंह से मिला। कॉलेज में एग्जाम एवं एग्जाम शुल्क पर व्यापक विचार विमर्श किया।

प्रतिनिधि मंडल ने समेस्टर एग्जाम प्रणाली में सेकेंड समेस्टर का रजिस्ट्रेशन एवं एग्जाम शुल्क को अलग-अलग जमा कराने तथा पूर्व मे दिए गए आश्वासन के क्रम में अन्य यूनिवर्सिटी के समकक्ष शुल्क निर्धारण कराने तथा यूजी और पीजी भाग दो एवं तीन की मेन एग्जाम के शुल्क का समय 25 मार्च तक विस्तारित कराने की तरफ वीसी का ध्यान आकृष्ट कराया। वीसी ने प्रकरण पर विचार कर समुचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल में कॉलेज प्रबंधक महासंघ के संरक्षक शिवाजी चन्द कौशिक, अध्यक्ष मानस सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं डॉ। बिपिन शाही मौजूद थे।