गोरखपुर (ब्यूरो).भरोहिया निवासी राम अवध खेती किसानी और मजदूरी करते है। उनका लड़का जयहिंद 11वीं का स्टूडेंट था। पिता के मुताबिक बीते दस दिन पहले उनके बड़े भाई का निधन एक रोड एक्सीडेंट में हो गया था। जिनका शुक्रवार को ब्रह्मभोज होना था। जयहिंद अपने बड़े पिता की मौत के बाद से ही सदमे में आ गया था, बार-बार मरने और बड़े पिताजी के पास जाने की बात करता था। काफी समझाने के बावजूद करीब एक हफ्ते से गुमशुम रहने लगा था।

बिजली के पोल पर भी किया था सुसाइड का प्रयास

गोलीगंज रेलवे समपार फाटक के गेटमैन के मुताबिक शाम करीब पांच बजे एक युवक अचानक आकर बिजली के खंभे पर चढऩे लगा, जिसे डांट भगाया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही गोरखपुर की तरफ से एक ट्रेन का इंजन आ रहा था। जिसके आगे अचानक वह युवक आकर खड़ा हो गया। जब तक उसे हटाया जाता तब तक इंजन से टकराकर वह काफी दूर रेल पटरी के बगल में गिरा और तत्काल उसकी मौत हो गयी।