-सितंबर में 10 साल का हायस्ट टेंप्रेचर हुआ रिकॉर्ड

-ज्यादा गर्मी से हो सकती है प्रॉब्लम, डॉक्टर्स बताएं डू एंड डोंट्स

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज दिन ब दिन लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है। तेज धूप जहां लोगों को झुलसा रही है तो वहीं उमस उनकी परेशानी में और इजाफा कर रही है और लोगों का सख्त इम्तेहान ले रही है। मौसम के इस सितम का असर यह है कि मैक्सिमम टेंप्रेचर का आंकड़ा पिछले 10 साल के मैक्सिमम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ गया और 17 सितंबर को 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले सितंबर 2006 तक इससे ज्यादा टेंप्रेचर नहीं रहा है, लास्ट हायस्ट मैक्सिमम टेंप्रेचर 37.1 रहा है, जोकि 2007 में रिकॉर्ड किया गया था।

कुछ राहत मिलने के आसार

मौसम के प्रिडिक्शन की बात करें तो मौसम की यह सख्ती आगे लोगों को राहत देगी। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां लुढ़कर नीचे आएगा, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट आएगी। इस दौरान बदली और बरसात के भी आसार हैं, जिससे मौसम का मिजाज खुशगवार होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 22 सितंबर तक कुछ स्पॉट्स पर बारिश की संभावना है। वहीं, 23 और 24 सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है

बॉक्स-

सडेन टेंप्रेचर चेंज है खतरनाक

मौसम का मिजाज जो लगातार चेंज हो रहा है, उसे हल्के में बिल्कुल लेने की जरूरत नहीं है। सडेन टेंप्रेचर चेंज काफी खतरनाक होते हैं। इस पीरियड में गैस्ट्रिक जूस सिक्रीशन काफी बढ़ जाता है, जिससे पेट से जुड़ी काफी बीमारियां लोगों को घेर लेती हैं। फिजिशियंस की मानें तो इसमें जरा सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकता है। वहीं अगर बारिश भी साथ हो जाती है तो यह कॉम्बीनेशन और खतरनाक साबित हो सकता है।

घेर सकती हैं यह बीमारियां

इनडायजेशन

लूज मोशन

वॉमेटिंग

चक्कर

पेट में दर्द

भूख न लगना

प्यास बढ़ जाना

इंफेक्शन

हाई ग्रेड फीवर

जांडिस

स्किन डिजीज

एलर्जिक रिएक्शन

सांस फूलना

खांसी

फूड प्वाइजनिंग

कॉलरा

क्या बरतें सावधानी -

पानी ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें

डिक्विड डाइट का इस्तेमाल करें

बिना भूख के कुछ न खाएं

सड़क किनारे या बाजार का खाना न खाएं

बारिश के पानी में न भीगें

धूप तेज है तो पूरा कपड़ा पहने

हाईजीन मेनटेन करें

खुद दवा न लें

हायस्ट टेंप्रेचर इन सितंबर -

इयर टेंप्रेचर डेट

2016 34.7 19

2015 36.3 13

2014 35.6 19

2013 35.2 18

2012 34.8 09

2011 35.6 05

2010 34.1 05

2009 36.4 29

2008 35.5 16

2007 37.1 21

पिछले दिनों यूं रहा मौसम का मिजाज

डेट मैक्सिमम मिनिमम

17 36.9 26.6

16 35.3 26.2

15 34.4 26.4

14 34.4 26.3

13 34.2 24.8

12 34.6 22.6

11 35.8 26.4

10 35.6 26.6

मौसम का मिजाज आगे थोड़ा राहत देगा। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज होगी और कुछ स्पॉट्स पर अच्छी बारिश के आसार हैं। 22 और 23 सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है।

- जेपी गुप्ता, रीजनल डायरेक्टर, आईएमडी

मौसम के सडेन चेंज परेशानी बढ़ा सकता है। इस दौरान गैस्ट्रिक जूस का सिक्रीशन बढ़ जाता है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है। जहां तक हो सके हाईजीन मेनटेन करें और बिना भूख के न खाएं, ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट का इस्तेमाल करें।

- डॉ। संदीप श्रीवास्तव, फिजिशियन