गोरखपुर (ब्यूरो)। महिला की तहरीर पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध युवकों की तलाश भी पुलिस कर रही है। गुरुवार को बेतियाहाता स्थित कृष्णा स्वीट के यहां धर्मशाला निवासी अजय पाण्डेय की पत्नी कृष्णा पाण्डेय मिठाई ले रही थीं। कृष्णा ने बताया कि बेतियाहाता में ही उनके एक रिश्तेदार हैं, जिनके घर जाने से पहले वो मिठाई खरीदने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वहां पर 3-4 युवक आए। उन लोगों ने पहले झुककर प्रणाम किया, फिर बोला कि सर बुला रहे हैं। मेेरे मना करने के बाद भी वह अपने साथ लेकर कुछ दूर गए। वहां सोने के दोनों हाथों के कंगन, चेन और अंगूठी निकलवा कर एक कागज में रखकर अपने बैग में डाल लिया और भाग गए।

लखनऊ की तरफ से आए टप्पेबाज

कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में यह जानकारी मिली है कि यह सभी युवक लखनऊ नंबर की गाड़ी से राजधानी की तरफ से आए हैं। पुलिस टीम गोरखपुर से लगाए बस्ती टोल प्लाजा तक सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

कहीं जेल में तो मिलने नहीं आए टप्पेबाज

थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जेल में टप्पेबाज बंद हैं। यह भी माना जा रहा है कि कहीं टप्पेबाजों से मिलने कोई बाहर से आया तो नहीं था। काम करने के तरीके से यही लग रहा है कि अभी हाल में पकड़ी गई टप्पेबाजों की गैंग के ही सदस्यों का ही काम है। इस दिशा में भी जांच चल रही है। बहुत जल्द टप्पेबाजों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।