गोरखपुर (ब्यूरो).घटना की सूचना पर कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। लेकिन चोरी को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इस मामले में एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने जब फटकार लगाई तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। एसएसपी ने कैंट पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को भी जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिससे संदिग्धों की पहचान हुई।

रामपुर तिराहे से किया अरेस्ट

गुरुवार की सुबह पुलिस टीम ने रामपुर तिराहा के पास दिव्यनगर के धोबी टोला निवासी धीरु पासवान, भैरोपुर निवासी अभिषेक ङ्क्षसह और चोरी के गहने खरीदने वाले पिपराइच के रमवापुर निवासी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल भैरोपुर निवासी गब्बर की तलाश चल रही है। वह पहले भी जेल जा चुका है। आरोपित चंदन की कुशीनगर के अहिरौली में ज्वेलरी की दुकान है। पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस ने 70 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी की ज्वेलरी बरामद की है। चोरी के 2010 रुपए, ताला तोडऩे में इस्तेमाल हुआ स्क्रू ड्राइवर सहित अन्य सामान बरामद हुआ।

दो बार लगी पुलिस की गोली, फिर भी कर रहा चोरी

चोरी करने वाले गिरोह का सरगना धीरु पासवान कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस से मुठभेड़ में उसको दो बार उसको गोली लग चुकी है। जेल से छूटने के बाद वह हाजिरी देने चौकी व थाने पर आता था और यह बताता था कि सुधर गया है। धीरु का भांजा मिथुन पासवान चौरीचौरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर चोरी, लूट, आम्र्स एक्ट के 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले ज्वेलर सहित तीन को अरेस्ट किया गया है। इनके एक अन्य साथी गब्बर की तलाश जारी है।

कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी