गोरखपुर (ब्यूरो)। साइकिल को बच्चे से लेकर बूढ़े आराम से चला सकते हैं। गोरखपुर में 10 से 35 वर्ष के लोगों को हरिकेन ,हरक्यूलस,और डिफीटर साइकिल पसंद है।

रेट लिस्ट

नॉर्मल साइकिल -5000 से 13,000 रुपए

हरिकेन -8500 रुपए

थण्डर-8500 रुपए

डिफिटर -13,500 रुपए

इस समय ज्यादातर लोग डिफिटर साइकिल ही खरीद रहे हैं और इसकी मांग भी अधिक है। लोगों में साइकिल का क्रेज पहले के मुताबिक बढ़ा है, खासतौर से यूथ में। फिट रहने के लिए लोग साइकिल की तरफ वापस आ रहे हैं।

सौरभ शेट्टी, दुकानदार

क्यों मनाया जाता है साइिकल डे

03 जून 2018 को आधिकारिक रूप से पहला विश्व साइकिल डे मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र सगंठन द्वारा वल्र्ड साइकिल डे की घोषण 03 जून 2018 को की गई थी, तभी से हर वर्ष 03 जून को वल्र्ड साइकिल डे मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य डेली लाइफ में साइकिल के इस्तेमाल को अधिक बढ़ावा देना और इसे लोकप्रिय