गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों व अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि रोगियों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि कोरोना की रोकथाम की जा सके।

25 दिसंबर को मिला था पहला संक्रमित

जिले में तीसरी लहर का पहला संक्रमित 25 दिसंबर को मिला था। इसके बाद धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 24 घंटे में 476 तक पहुंच गई। सतर्कता व रोकथाम के उपायों के चलते संक्रमण का फैलाव एक माह में ही रुक गया और घटते हुए संक्रमितों की संख्या 24 घंटे में 100 के नीचे आ गई है। संक्रमण फिर से न फैलने पाए, इसे लेकर विभाग ने नए सिरे से लोगों को सतर्क करना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में होने वाली भीड़ पर अब विभाग की नजर है। सीएमओ स्वयं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें

सीएमओ ने कहा कि बचाव ही कोरोना से लडऩे का सबसे बड़ा हथियार है। सभी लोग मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। हाथों की ठीक से सफाई के बाद ही नाक, मुंह, आंख छुएं। मास्क लगाने के बाद बार-बार से न छुएं और छह घंटे बाद उसे उचित जगह पर निस्तारित कर दें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। जाना यदि बहुत जरूरी हो तो शारीरिक दूरी बनाए रखें। साथ ही जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं, वे टीका जरूर लगवा लें। इससे कोरोना से लड़ाई में मदद मिलेगी। हम सभी मिलकर लड़ेंगे, तभी इस वायरस को हरा पाएंगे।