गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय)।यह भी जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। मेयर पद के उम्मीदवारों द्वारा नॉमिनेशन के दौरान जिला निर्वाचन को दी गई शैक्षिक योग्यता में जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक डिग्री धारियों समेत 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुके हैैं। बीजेपी, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैैं। वहीं, सपा उम्मीदवार आठवीं पास हैैं।

उम्मीदवारों में सबसे छोटी हैं निर्दलीय सीमा

स्टेट इलेक्शन कमीशन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की बेवसाइट पर जारी किए गए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के वैध महापौर उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। कुल 13 वैध मेयर उम्मीदवार हैैं। इनमें सब कम पढ़ी लिखी समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी काजल निषाद व निर्दलीय के कौशल हैैं। ये दोनों प्रत्याशी जूनियर हाईस्कूल पास हैैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी रीता पांडेय, मो। कैश हाई स्कूल पास हैैं। जबकि बसपा के मेयर प्रत्याशी नवल किशोर नाथानी इंटर पास हैैं। अंडर ग्रेजुएट मेयर प्रत्याशी की बात करें तो निर्दल प्रत्याशी सत्यव्रत जायसवाल व निर्दल प्रत्याशी वीना हैैं। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट में निर्दल प्रत्याशी सीमा, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रमेश, बीजेपी प्रत्याशी डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी नवीन उर्फ नवीन सिन्हा हैैं। वहीं, सबसे कम उम्र की महिला मेयर उम्मीदवार में सीमा हैैं। इनकी उम्र 30 वर्ष हैैं। इसी प्रकार वीना 33 वर्ष की हैैं। सबसे ज्यादा उम्र में जग भूषण सिंह हैैं। इनकी उम्र 72 वर्ष है।

उम्मीदवार का नाम - आयु - शैक्षिक योग्यता - पार्टी का नाम

सीमा - 30 वर्ष - पोस्ट ग्रेजुएट - निर्दलीय

रीता पांडेय - 51 वर्ष - हाईस्कूल - निर्दलीय

रमेश - 39 वर्ष - पोस्ट ग्रेजुएट - आम आदमी पार्टी

मो। कैश - 47 वर्ष - हाईस्कूल - ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन

सत्यव्रत जायसवाल - 47 वर्ष - स्नातक - निर्दलीय

काजल निषाद - 41 - जूनियर हाईस्कूल - समाजवादी पार्टी

वीना - 33 वर्ष - स्नातक - निर्दलीय

कौशल - 41 - जूनियर हाईस्कूल - निर्दलीय

डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव - 62 वर्ष - पोस्ट ग्रेजुएट - बीजेपी

नवीन उर्फ नवीन सिन्हा - 47 वर्ष - परास्नातक - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

नवल किशोर नाथानी - 55 वर्ष - इंटर - बीएसपी

नीलम पांडेय - 38 वर्ष - इंटर - निर्दलीय

जंगभूषण सिंह - 72 वर्ष - स्नातक - निर्दलीय