गोरखपुर (ब्यूरो)।ये श्रद्धालु होटल और मंदिर में अपने ठहरने का अरेंजमेंट कर रहे हैं। देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को डायरेक्ट फ्लाइट ना होने से थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन इस बात की खुशी भी है कि अगले साल डायरेक्ट फ्लाइट से अयोध्या आ सकेंगे। श्रीराम एयरपोर्ट का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा जाएगा। वहीं, टूर ट्रेवल्स की ओर से दूसरे सिटीज से आने के लिए बाकायदा टूर पैकेज बनाए गए हैं और 1100 रुपए में वीआईपी दर्शन कराने की तैयारी है।

दिल्ली, मुंबई, राजस्थान के श्रद्धालुओं का मूवमेंट अधिक

टूर प्लानर और होटल संचालकों ने बताया, दिल्ली, मुम्बई, राजस्थान और साउथ इंडिया के श्रद्धालुओं का मूवमेंट अधिक है। इस समय लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर तक हवाई सेवा है। जहां से टूरिस्ट टैक्सी से अयोध्या पहुंंच रहे हैं। सबसे अधिक टूरिस्ट अमौसी एयरपोर्ट आकर अयोध्या आ रहे हैं। लखनऊ से अयोध्या की दूरी 130 किमी है।

धर्मशाला और होटलों में झलकती अयोध्या की संस्कृति

अयोध्या में आने वाले अधिकतर श्रद्धालु धर्मशाला में जाते हैं। यहां कई धर्मशाला हैं, जहां पर अयोध्या की संस्कृति भी आपको दिखेगी। धर्मशाला में 200 से लगाकर 1 हजार तक के कमरे हैं। वहीं, कई धर्मशाला में आपको एसी कमरे भी कम रेट में मिल जाएंगे। 30 को रामनवमी के मद्देनजर अधिकतर धर्मशाला में श्रद्धालुओं की बुकिंग हो चुकी है।

पांच से 6 हजार में हाई फाई होटल

वहीं, अयोध्या में आपको पांच से छह हजार में हाई फाई होटल भी मिल जाएंगे। यहां होटल पांच से छह हजार में बुक होते हैं।

संतों के पास रुकते हैं भक्त

अयोध्या में कई बड़े मंदिर के संतों से श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा ली है। ये श्रद्धालु अपने गुरु संत के मंदिर पर ही रुकते हैं। यहां अधिकतर मंदिरों में रुकने का भी अरेंजमेंट रहता है।

अयोध्या के दर्शनीय स्थल

सरयू घाट, राम की पैड़ी, श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी, राजा दशरथ महल, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि, श्रीराम जन्मभूमि कार्यशाला, तुलसी स्मारक भवन और क्यून कोरिया पार्क समेत कई दर्शनीय स्थल हैं। जहां पर श्रद्धालुओं का ताता लगना शुरू हो गया है।

2 दिन एक रात का टूर पैकेज

डीके टूर एंड ट्रेवल्स अयोध्या के संचालक दिलीप मिश्रा ने बताया, 2 दिन एक रात का टूर पैकेज कॉमन है। इस टूर पैकेज में दिल्ली से अयोध्या आने-जाने, ठहरने (2 स्टार होटल) और फूडिंग पर 7000 रुपए प्रति व्यक्ति देय होगा। इसी तरह लखनऊ और गोरखपुर से अयोध्या के लिए 2500 रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा। जबकि कानपुर से यदि कोई श्रद्धालु आता है तो उसे इस टूर पैकेज का 3500 रुपए चुकाना होगा। लोकल मूवमेंट के लिए गाइड और छोटी गाड़ी की व्यवस्था है। जबकि 1100 रुपए में श्रीराम जन्मभूमि के वीआईपी दर्शन कराए जाएंगे।