गोरखपुर (ब्यूरो)। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक के नियम तोडऩे वालों पर सख्ती बढ़ेगी। शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए आईटीएमएस की मदद से चालान काटा जा रहा है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी मैन्युल चालान काट रहे हैं। सख्ती बढऩे से चालान कटने पर लोग पुलिस कर्मचारियों पर खराब व्यवहार करने के आरोप भी लगाने लगे हैं। ऐसी शिकायतों को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को कार्य व्यवहार सुधारने की हिदायत दी गई है। साथ ही उनसे कहा गया है कि बॉडी वार्म कैमरों का इस्तेमाल करें जिससे आरोप-प्रत्यारोप के मामले सामने ना आएं।

यह सावधानी बरतेगी पुलिस टीम

- चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारी किसी से खराब व्यवहार नहीं करेंगे।

- बहस होने या किसी तरह का विवाद होने पर वीडियो जरूर बनाएंगे।

- कागजात की जांच के दौरान दस्तावेज न होने पर पुलिस कर्मचारी चालान काटेंगे।

- ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए लोगों को अवेयर करेंगे।

- बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट बांधे कार ड्राइव करने और ईयर फोन लगाने पर कार्रवाई होगी।

पुलिस कर्मचारियों की शिकायत सामने आने पर जांच होगी। चौराहों पर तैनाती के पूूर्व उनको ट्रेंड किया जाएगा। ट्रैफिक का संचालन कैसे करना है इसकी जानकारी देने के साथ ही पब्लिक के साथ अच्छे व्यवहार की ट्रेनिंग दी जाएगी।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक