एक दिन प्लान और दूसरे दिन वारदात

सिटी और आस-पास के इलाके में चोरी की वारदात पर नजर दौड़ाए तो साफ है कि हर दो दिन में चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हंै। सिटी के तीन बड़ी चोरी की वारदात की बारीकी के जांच की जाए तो पता चल जाएगा कि चोर हर घटना से पहले फुलप्रूफ प्लानिंग करते हैं। पुलिस के सूत्रों का मानना है कि चोरों का गैैंग लोकल है।

सेंध लगाकर उड़ाए मोबाइल

गोलघर मेन मार्केट में भगवान सिंह एंड कंपनी के नाम से पुर्दिलपुर निवासी विनय की मोबाइल शॉप है। शॉप और घर के बीच ज्यादा दूरी नहीं है। विनय के पिता शैलेश सिंह थर्सडे मार्निंग 5 बजे वॉक पर निकले थे। रोज की तरह वह घूमते हुए अपनी दुकान पर भी पहुंचे थे। दुकान के ठीक पीछे की खाली जमीन का हिस्सा भी उनका है। पीछे जाकर देखने पर दीवार टूटी मिली। इसकी सूचना उन्होंने विनय को दी। मौके पर पहुंचे विनय ने शॉप खोलकर देखा तो पीछे के हिस्से से दीवार में सेंध लगाई गई थी। विनय का कहना है कि चोर शॉप में रखे पचास हजार रुपए कीमत के महंगे मोबाइल फोन, 15 हजार रुपए कैश और रिचार्ज कूपन चुरा ले गए। चोरी की सूचना उन्होंने कैंट पुलिस को दी, लेकिन न तो डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचा और न ही फिगर प्रिंट एक्सपर्ट। जबकि जटेपुर चौकी से उनकी शॉप की दूरी काफी कम है।

सिलसिलेवार तीन मकानों को बनाया निशाना

चोरों की दस्तक सिटी ही नहीं बल्कि खोराबार में भी नजर आई। खोराबार के बृज लाल के मकान का ताला तोड़ कर चोर दो लाख रुपए कैश और एक लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। बृज लाल सोनबरसा चौरीचौरा के रहने वाले हंै और बुधवार रात पूरा परिवार पैतृक गांव गया था। घर में उनका बेटा पिंटू अकेला था, लेकिन नाइट में वह कुछ दूर स्थित ससुराल में खाना खाने गया था। चोर उनके पड़ोस में रहने वाले राम चन्द्र के अद्र्धनिर्मित मकान से एक बक्सा चुरा ले गए। जिसमें एक लाख रुपए की ज्वेलरी रखी बताई जा रही है। सिलसिला यही नहीं थमा। चोर चफा एरिया में रहने वाले मो। शहीद के घर पहुंचे। पूरा परिवार रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था। परिजनों का कहना है कि चोर दो लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी, पचास हजार कैश और पचास हजार का सामान चुरा ले गए।

नहीं थम रही भगवान के घर चोरी

कॉमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय मकानों के साथ-साथ भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं है। सहजनवां के गोपाल बरसाई में दुर्गा मंदिर है। स्थानीय निवासी बलेन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार रात चोरों ने मंदिर से पीतल के तीन घंटे, बर्तन और मूर्ति में लगे सोने की ज्वेलरी चुरा ली। मार्निंग में चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी।