- डीडीयूजीयू समेत 41 परीक्षा केंद्रों पर होगी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा

GORAKHPUR: 22 अप्रैल को होने वाले बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर डीडीयूजीयू की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा गोरखपुर के को-आर्डिनेटर प्रो। चितरंजन मिश्रा ने बताया कि डीडीयूजीयू परीक्षा केंद्र में कुल 10 सेंटर बनाए गए हैं। यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र पर कुल पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि कुल 20,383 परीक्षार्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त

को-आर्डिनेटर ने बताया कि जिलाधिकारी की तरफ से हर केंद्र पर केंद्र प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। परीक्षा में किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस समेत गैजेट्स प्रतिबंधित है। मोबाइल के साथ किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में मोबाइल न लेकर आएं।

पहुंच जाएं समय से

प्रो। मिश्रा ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से स्टार्ट हो जाएगी। इसलिए सुबह 7.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए। इसके अतिरिक्त दोपहर पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे स्टार्ट होगी। जो चार बजे तक चलेगी। इस दौरान कोई इनविजिलेटर मोबाइल या फिर किसी प्रकार गैजेट्स लेकर नहीं जा सकेगा।