- मौसम के मिजाज में आया बदलाव, तपिश के बाद चली ठंडी हवा

GORAKHPUR : संडे को पूरे दिन मौसम थोड़ी-थोड़ी देर में बदलता रहा। कभी धूप के कारण लोग पसीने से तरबतर हो गए तो कभी बादलों की छांव ने लोगों को राहत दी। एवरेज से 3 डिग्री ज्यादा टेंप्रेचर की वजह से उमस बढ़ गई, पूरे दिन चटख धूप ने लोगों को परेशान किया। एक्सप‌र्ट्स की मानें तो मंडे को भारी बारिश हो सकती है। हालांकि उमस से राहत मिलने के आसार कम ही हैं।

नहीं पड़ा ज्यादा फर्क

संडे को मौसम में आए बदलाव ने लोगों को गर्मी से भले राहत दी, लेकिन टेम्प्रेचर पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। सैटर्डे की अपेक्षा संडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35.07 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 25.86 डिग्री रिकार्ड किया गया।

चार दिनों में यूं बढ़ा तापमान

डेट मैक्सिमम मिमिमम

16 जुलाई 27.5 23.3

17 जुलाई 33.2 25.2

18 जुलाई 34.2 26.2

19 जुलाई 35.7 25.8

नोट- टेंप्रेचर डिग्री सेल्सियस में।