.गोरखपुर (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के कोतवाली एरिया के गांधीनगर निवासी हेमंत चौधरी की बेटी अभिलाषा चौधरी (23) एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट थी। दाउदपुर उत्तरी निवासी नवेंद्र शेखर के मकान में तीसरे फ्लोर पर किराये पर अकेली रहती थी। सोमवार को वहां पर कूड़ा फेंकने गए एक शख्त ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। कमरा ऊपर होने और उसका रास्ता बाहर से होने की वजह से किसी ने उसे आते-जाते नहीं देखा।

फॉरेंसिक टीम ने क्लेक्ट किए सैंपल

घटना की सूचना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। टीम उसके कमरे में दाखिल हुई और हत्या की वजह की जांच पड़ता की। साथ ही घटना स्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने शव के पास से सैंपल लिए। साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। युवती के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। साथ ही नाक और ठुढ़ी से ब्लड निकल रहा था। टीम ने जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किए।

पुलिस ने आसपास के लोगों से की पूछताछ

कैंट पुलिस ने मकान मालिक के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन इस दौरान कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं था। युवती की मौत के बाद लोग आस पड़ोस के लोगों से वजह के बारे में पूछते रहे। हालांकि पुलिस परिजनों को सूचना देने के बाद मामले की पड़ताल में लगी है।

वर्जन

प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का है। मकान मालिक से बातचीत करने पर पता चला कि वह कुछ दिनों से अवसाद में थी। वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

श्यामदेव विंद सीओ कैंट