गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके साथ ही पांच सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि सभी को टॉयलेट की उपयोगिता समझनी चाहिए। विकसित समाज के लिए शहर की स्वच्छता और सुंदरता बहुत ही जरूरी है।

सेल्फी के लिए लगी रही भीड़

इंद्रा बाल बिहार, वी पार्क, रेलवे बस स्टेशन, पुर्दिलपुर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, बस स्टेशन पर टॉयलेट के पास सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है। यहां लोग ही नहीं नगर निगम के अफसरों और कर्मचारियों ने भी सेल्फी ली। नेपाल से आए एक व्यक्ति ने बताया कि जब गोरखपुर आता हूं। टॉयलेट के इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं आती है। बस स्टैंड का टॉयलेट हमेशा साफ सुथरा मिलता है। बस स्टैंड के पिंक टॉयलेट पर पहुंची सिद्धार्थनगर की दो महिलाओं ने बताया कि पिंक टॉयलेट की संख्या और बढ़ानी चाहिए। यहां महिलाओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाता है।

सोच से ही आएगा व्यवहार में परिवर्तन

स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डॉ। मणि भूषण तिवारी की देखरेख में आयोजित प्रोग्राम में नगर आयुक्त ने मोटिवेशन स्पीच दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि सोच से ही व्यवहार में परिवर्तन में आता है। सभी लोग टॉयलेट का इस्तेमाल करें, कहीं भी खुले में शौच के लिए न जाएं। अगर दिक्कत हो तो गूगल लोकेटर से टॉयलेट का पता कर लें। नगरनिगम ने जगह यूरिनल भी बनवाए हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शहर को नंबर 1 बनाने के लिए सभी को सोच और व्यवहार को बदलाव लाना होगा। सफाई के लिए जागरूक होना होगा। तभी वह एक विकसित और सभ्य समाज का निर्माण कर पाएंगे।

- डॉ। मणिभूषण तिवारी, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन