भाभी और भतीजों पर आरोप, बाइक खड़ी करने का विवाद

खजनी एरिया के महुआ डाबर में शनिवार की रात हुई घटना

GORAKHPUR: खजनी एरिया के महुआ डाबर में शनिवार रात बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में फर्नीचर मिस्त्री की जान चली गई। आरोप है कि भाभी और भतीजों ने राधेश्याम विश्वकर्मा को छत से धक्का देकर गिरा दिया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस जांच कर रही है। आरोपित भाभी को हिरासत में लेकर पुलिस अन्य की तलाश कर रही है। पुलिस ने राधेश्याम की पत्‍‌नी की तहरीर पर आरोपित उर्मिला देवी, उर्मिला के बेटों गोलू और छोटू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बाइक खड़ी करने पर भिड़े दोनों पक्ष

फर्नीचर मिस्त्री राधेश्याम विश्वकर्मा अपनी पत्नी रीता, तीन बेटियों अंजलि, खुशी और काजल के साथ गांव में रहते थे। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर लौटे। बरामदे में सीढ़ी के पास बाइक खड़ी करने की बात को लेकर पट्टीदारों से विवाद हो गया। आरोप है कि राधेश्याम के चचेरे भाई की पत्नी उर्मिला और उनके दो बेटों ने छत से धक्का देकर गिरा दिया। गंभीर हाल राधेश्याम को परिजन शहर के अस्पतालों में लेकर घूमते रहे। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। रविवार की सुबह घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। महिला को हिरासत में ले लिया।

घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा।

मृत्युंजय राय, एसओ, खजनी