कानपुर (ब्यूरो)। अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन कानपुर में एक बार फिर से &दिवाली&य होगी। 22 जनवरी को शहर पांच लाख से ज्यादा दीपों से जगमग होगा। इतना ही नहीं, रावतपुर के रामलला मंदिर में प्रभु श्रीराम को चांदी के सिंहासन पर विराजा जाएगा। ऐसे में साफ है कि कानपुर में दीपावली जैसा ही उत्सव होगा। मंदिरों के साथ ही चर्च, गुरुद्वारे भी प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिये सजाए जाएंगे। महापौर प्रमिला पांडे ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी अपील की है कि वह भी इस उत्सव में शामिल हों। उनका दावा किया है कि मस्जिदों को भी सजाने की तैयारी है। वेडनेसडे को मेयर ने बताया कि सदन में प्रस्ताव पास कर वार्ड के मंदिरों को सजाने के साथ ही विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। हर पार्षद को 5100 दीपक दिये जाएंगे, जो अपने क्षेत्र के मंदिरों, मलिन बस्तियों एवं गरीबों को वितरण करेंगे।

बैैंडबाजा के साथ पदयात्रा
महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम समिति कक्ष में कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला जी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है। प्रभु राम के अयोध्या आगमन के समय जिस प्रकार दीपावली का त्योहार मनाया जाता है, उसी तरह प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन कानुराइट्स अपने घर की साफ-सफाई कर दीये जलाएं। उन्होंने कहा कि वह थर्सडे से बैंडबाजे के साथ पूरे सिटी में पदयात्रा (जन जागरण यात्रा) की शुरुआत करेंगी, यह यात्रा 22 जनवरी तक चलेगी। आनंदेश्वर मदिंर से शुरुआत होने वाली पदयात्रा में प्रतिदिन एक घंटे बाजारों पदयात्रा निकाली जायेगी।

एलईडी पर लाइव टेलीकास्ट
भगवा झंडा के साथ, सफाई, ढोल, मंजीरा के साथ गायन भी होगा। पनकी, जागेश्वर, वनखंडेश्वर, सिद्धनाथ मंदिरों एवं गुमटी गुरूद्वारा को सजाया जाएगा एवं प्रसाद वितरण होगा। सिटी में एलईडी पर प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण होगा। क्राइस्ट चर्च, ग्वालटोली चर्च, कैंट चर्च को सजाये जाने के लिये पादरियों ने सहमति प्रदान की है।

रामलला में चांदी के सिंहासन बनेगा
रावतपुर स्थित रामलला मंदिर के गर्भगृह में वह चांदी का सिंहासन बनवाकर भी लगवाने जा रही हैं, क्योंकि अयोध्या के बाद कानपुर के रावतपुर में ही एकमात्र रामलला का मंदिर है। वहीं, शहर में राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी जैसे गीत भी गूजेंगे।

मुस्लिम इलाकों में भी सजेंगे मंदिर
महापौर ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जिन मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, वहां भी वह रोशनी करवाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई भी इस दिन हर जगह को जगमग करें क्योंकि राम सभी के आराध्य हैं। मेयर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर वह ऐसा उत्सव करना चाहती हैं, जिससे पूरा शहर राममय हो जाए।