कानपुर (ब्यूरो) निकाय चुनाव में एक दिन पहले बदमाशों ने लूट के बाद व्यापारी की गोली मारकर कर दी। कमिश्नरेट पुलिस पिछले कई दिनों से जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही थी। ऐसे में सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने चकेरी थानाक्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी। सरेशाम गोदाम में कर्मचारियों के पास बैठे कारोबारी संजय गौड़ अपने कैश बॉक्स के रुपये गिन रहे थे। दुकान के मैनेजर ने बताया कि दुकान के सामने बाइक खड़ी करने के बाद बदमाशों ने दो फायर कर सभी को दहशत में ले लिया। उनमें से एक ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद दो बदमाश सीधे कैश बॉक्स के पास पहुंच गए। संजय गौड़ को धमकाया और साथ लाए झोले में नगदी पलट ली। जैसे ही बदमाश जाने लगे, संजय ने टोक दिया और पीछे से पकडऩे की कोशिश की। इसी दौरान लुटेरों ने पिस्टल से गोली चला दी।

कैश कहां रखा है?

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि संजय सौम्य स्वभाव के थे, उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। जितने कर्मचारी दुकान में काम करते हैैं वे सभी संजय के बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसते ही सीधे कैश बॉक्स के पास ही जाकर रुके, जिससे ये साफ होता है कि शातिरों को ये पता था कि कैश बॉक्स कहां रखा है? पुलिस, क्राइम ब्रांच के साथ तमाम अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ छानबीन कर रही है।

ये था मामला

बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने लोहा कारोबारी संजय गौड़ के गोदाम में घुसकर मजदूरों और व्यापारियों को असलहे के बल पर बंधक बनाया। फिर कैश-बॉक्स से पांच लाख रुपये लूटे। इस दौरान गांधीग्राम जीटी रोड स्थित गोपाला अपार्टमेंट निवासी 52 साल के संजय गौड़ लोहा कारोबारी व्यापारी के विरोध करने पर एक बदमाश ने उनके बाएं ओर सीने में गोली मार दी, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी जताई

घटना के बाद स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर से घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि खुलेआम जीटी रोड किनारे इस तरह की वारदात कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा मिले।