-सर पदमपत सिंहानिया के मेरीटोरियस तरुण को रीजन में थर्ड पोजिशन

- शहर के तीनों टॉपर साइंस स्ट्रीम से, स्कूलों से लेकर घर तक मना जश्न

-शहर में ग‌र्ल्स ने ओवर ऑल रिजल्ट में शानदार सफलता अर्जित की

KANPUR: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में शनिवार को ब्वॉयज ने सिटी की टॉप थ्री पोजीशन पर कब्जा कर लिया। सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के तरुण कुमार ने 98.33 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर शहर में टॉप किया। साइंस स्ट्रीम के इस मेरीटोरियस ने इलाहाबाद रीजन में भी थर्ड पोजीशन प्राप्त की है। सिटी में सेकेंड पोजीशन पर डीपीएस आजाद नगर के मेरीटोरियस आदित्य अग्रवाल ने बाजी मारी और थर्ड पोजीशन पर केडीएमए बर्रा के नवनीत सिंह रहे।

साइंस का रहा जलवा

सीबीएसई बोर्ड के सिटी को-ऑर्डिनेटर बलविन्दर कुमार ने बताया कि सिटी में टॉप थ्री पोजीशन पर साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है। डीपीएस आजाद नगर के आदित्य अग्रवाल ने 97.6 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर सिटी मे दूसरे स्थान पर रहे। वहीं तीसरी पोजीशन पर केडीएमए बर्रा के छात्र नवनीत सिंह 97.2 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर बाजी मार ली है।

----------------------------

90 परसेंट से ज्यादा छात्राओं ने बाजी मारी

सीबीएसई बोर्ड में सिटी से 8339 स्टूडेंट ने शिरकत की थी, जिसमें कि ब्वॉयज 5247 और ग‌र्ल्स 3092 थीं। शहर का रिजल्ट 85.87 परसेंट रिजल्ट आया है। सिटी में 83.18 परसेंट छात्रों ने सफलता हासिल की है। छात्राओं ने इस बार भी रिजल्ट में बाजी मारी है। 90.20 परसेंट छात्राओं ने शनिवार को डिक्लेयर रिजल्ट में सफलता हासिल की है। हालांकि इस बार टॉप थ्री पोजशीन पर छात्राएं नही आ सकीं।

-----------

परीक्षा में शामिल 8339 85.87

ब्वॉयज 5247 83.18

ग‌र्ल्स 3090 90.20