कानपुर(ब्यूरो)। बाबा श्री चंद्र जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से बाबा श्रीचंद्र दरबार में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा को दूध से स्नान कराया गया। उनको सुंदर वस्त्र पहनाएं गए, फूल मालाओं से शृंगार किया गया। शृंगार के बाद नितनेम का पाठ हुआ। संपट पाठ साहिब की पूर्णता पर भाई सुरेंद्र सिंह ने जगमग नूर है जगमग नूर है साथ संगत स्थान शबद से संगत को निहाल किया। ज्ञानी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि बाबा सबकी मुरादें सुनते, झोलियां भरते हैं। उन्होंने कहा कि दो महीने में 151 अखंड पाठ साहिब रखे गए। इस मौके पर सुरेश कालरा, गोगी बेदी, अशोक सदवानी, राजकुमार लालडिनानी, शिव अरोड़ा आदि मौजूद रहे।