-बेसिक शिक्षा विभाग में जल्द लगेगी बायोमेट्रिक मशीन

UNNAO:

बेसिक शिक्षा विभाग में अब अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी नहीं चल पाएगी। उनके देर से आने और जल्दी जाने पर पूरी तरह से अंकुश लगाए जाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए बीएसए दफ्तर और समस्त ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी ताकि अधिकारियों और कर्मचारियों के आने व जाने का समय पता चल सके। बीआरसी कैंपस में जो मशीन लगेगी, उसमें एबीआरसी व वहां के अन्य कर्मचारियों समेत उसी परिसर में स्थित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व “च्चे भी बायोमेट्रिक हाजिरी लगाया करेंगे। यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के आने और जाने का सही समय पता चल सकेगा।

बता दें कि अभी तक शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मनमाने ढंग से ऑफिस में आवाजाही कर रहे थे। जिसकी लगातार शिकायतें बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त हो रहीं थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द ही बेसिक शिक्षा ऑफिस के अलावा सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों में बायोमेट्रिक मशीनों से ही हाजिरी हुआ करेगी।