- सुबह व रात को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा कानपुराइट्स को, नॉर्मल से 10 डिग्री गिरा डे टेम्परेचर

-एक ही दिन में 3 डिग्री सेल्सियस गिरा टेम्परेचर, 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ मैक्सिमम टेम्परेचर

KANPUR: कोहरा और धुंध के साथ ही फिजा में बर्फ भी घुलती जा रही है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण टेम्परेचर लगातार गिरता जा रहा है। रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 32 वर्षो में फ्राइडे सबसे ठंडा दिन साबित हुआ है। जिससे लोगों की परेशानियों में इजाफा होता जा रहा है। सुबह व रात में घने कोहरे और दिन में सर्द हवाओं को सामना करना पड़ रहा है। धूप न निकलने से लोगों को परेशानियां कम नहीं हो रही हैं।

नॉर्मल से 10 डिग्री लुढ़का पारा

वेडनेसडे व थर्सडे की तरह ही फ्राईडे की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से सुबह स्कूल, ऑफिस व अन्य कार्यो से जा रहे लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हेडलाइट्स जलाने के बावजूद भी गाडि़यां रेंगती रही है। यही नहीं पिछले पांच दिनों से डे टेम्परेचर लगातार गिरता जा रहा है। पिछले पांच दिन में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान गिर चुका है। फ्राईडे को भी कोहरा व धुंध छाए रहने की वजह से ही दिन में टेम्परेचर करीब 3 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। थर्सडे को जहां डे टेम्परेचर 23.2 था, वहीं फ्राईडे को गिरकर 20.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जो नॉर्मल से करीब 10 डिग्री सेल्सियस कम हैं। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। अनिरुद्ध दुबे ने कहा कि कोहरा व धुंध का अभी सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह से डे टेम्परेचर कम रहेगा।

दो दिसंबर का हाल

ईयर-- मैक्सिमम टेम्परेचर

2016-- 20.4

2015-- 25.2

2014-- 28.5

2013-- 26.2

2012-- 25.6

2011-- 27.8

2010-- 23.8

1997-- 21.4

1984-- 20.0

(डेटा सीएसए का है, मैक्सिमम टेम्परेचर डिग्री सेल्सियस में है)