कानपुर(ब्यूरो)। नजीराबाद पुलिस ने तीन ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए शातिरों के पास से तीन चोरी के वाहन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नजीराबाद थाने के सब इंस्पेक्टर कमलेश पटेल ने बताया कि थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मंगलवार को तीन वाहन चोर हत्थे चढ़ गए। थाना प्रभारी नजीराबाद ने बताया कि पकड़े गए युवक सत्यम कुमार, अमन गौतम और अमित वर्मा हैं। वे कानपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहते हैं।

दोस्ती हुई फिर गैंग बनाया
खास बात ये है कि इनमें से सत्यम और अमन बीटेक सेकंड ईयर के छात्र हैं। ये दोनों अपनी वेबसाइट बनाने का भी काम करते थे। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों में अमित वर्मा एमराल्ड अपार्टमेंट में सफाई का काम करता है। पान शॉप की दुकान में तीनों की दोस्ती हुई। फिर चोरी का गैंग शुरू कर दिया। पकड़े गए आरोपियों के साथ रोशन नाम का इनका साथी था। लेकिन वह मौके से भाग निकला। आरोपियों ने कबूल किया है कि बर्रा में पिछले दिनों मारुति वैन चोरी की थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। दो अन्य बाइक भी बरामद की हैं।

गर्लफ्रेंड के लिए बन गए चोर
पुलिस हिरासत में दोनों बीटेक स्टूडेंट्स ने बताया कि वे बियर का शौक पूरा करने और गर्ल फ्रेंड की जरूरत पूरा करने के लिए ऑन डिमांड बाइक और कार चोरी करते थे। बाइक और स्कूटी पुरानी हो जाने पर उसे बजरिया निवासी कबाड़ी को बेच देते थे। कबाड़ी के मार्फत उनकी सेटिंग मैकेनिक्स से हो गई थी, जिनकी मांग पर वे बाइक चुराते थे।