-हत्यारों को फांसी और दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग

KANPUR: चौथे दिन भी पुलिस संजीत की लाश नहीं खोज पाई। जिससे संजीत के परिजजनों के साथ आम लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंडे को संजीत मामले में न्याय दिलाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने संजीत की फैमिली के साथ पोस्टर लेकर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने संजीत के हत्यारों को फांसी देने और निलंबित किए गए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की। कैंडल मार्च के दौरान सीओ गो¨वद नगर के साथ सर्किल का फोर्स मौजूद रहा।

एक करोड़ का मुआवजा मांगा

संजीत के बर्रा-5 स्थित घर के सामने स्थित पार्क में मंडे शाम क्षेत्रीय लोग जुटे। यहां से संजीत की फोटो के साथ बहन रुचि की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। शास्त्री चौक पर भीड़ ने पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद, संजीत के हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए। लोगों ने निलंबित दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के साथ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने, पीडि़त परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और बेटी को सरकारी नौकरी देने, पूरे प्रकरण की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की। प्रदर्शन के बाद लोगों का हुजूम जनता नगर चौकी से होते हुए बर्रा पांच चौराहा, वहां से हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, कांग्रेसी नेता विकास अवस्थी, सपा नेता सम्राट यादव, अमित यादव, सुधीर यादव, अभिषेक, पार्षद जेपी पाल मौजूद रहे।