- घाटमपुर सर्किल में 236 शिकायतें पेंडिंग, वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम गुस्साए

- सीएम ऑफिस से लैंडलाइन नंबर पर फोन कर अफसरों की मौजूदगी चेक होगी

KANPUR : शहर के घाटमपुर सर्किल के पेंडिंग मामलों पर सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एसएसपी को फटकार लगाते हुए पेंडेंसी जल्द खत्म करने का आदेश दिया। साथ ही सीएम ने एसएसपी, आईजी और एडीजी जोन के ऑफिस में बैठने के टाइम को आधे घंटे बढ़ा दिया है। अब ये ऑफिसर्स सुबह 9.30 बजे से ऑफिस में बैठेंगे।

सुबह 9.30 बजे से ऑफिस

सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग में चीफ सेकेट्री के साथ ही डीजीपी भी मौजूद थे। सीएम ने कानपुर से आईजीआरएस में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की तो पता चला कि घाटमपुर सर्किल में 236 शिकायत पेंडिंग है। इस पर सीएम ने एसएसपी को फटकार लगाई। सीएम ने कहा कि कई बार अफसर समय से ऑफिस नहीं पहुंचते। इस पर सीएम ने हर हाल में सुबह 9.30 बजे अफसरों को ऑफिस पहुंचकर फरियादियों की शिकायत सुनने का आर्डर दिया है। सीएम ने कहा कि अफसर ऑफिस में बैठ रहे है या नहीं, यह चेक करने के लिए सीएम ऑफिस से लैंडलाइन नंबर पर फोन किया जाएगा। अगर फोन बंद मिला या किसी और ने फोन रिसीव किया तो समझा जाएगा कि संबंधित अफसर ऑफिस में नहीं है। उस अफसर को स्पष्टीकरण देना होगा।