कानपुर (ब्यूरो)। जल्द ही कानपुराइट्स को महंगाई की एक और डोज मिलने वाली है। शहर के अंदर लोगों का सफर महंगा होने वाला है। एसी ई बसों का किराया बढ़ाने के बाद अब सिटी बसों का किराया अगले सप्ताह से दो से तीन रुपये बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। फुटकर पैसों की दिक्कत के कारण पांच के मूलांक(5, 10, 15) में किराये का स्लैब तैयार कर प्रस्ताव बनाया गया है। कमिश्नर की मंजूरी मिलने के बाद अगले सप्ताह से नया किराया लागू करने की तैयारी की जा रही है।

कई सिटी में पहले ही बढ़ा
लखनऊ समेत कई शहरों में सिटी बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। अब यहां भी किराया बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के निदेशालय से प्रस्तावित किराये का स्लैब भेजा गया है। इसके अनुसार यहां भी बढ़े किराये का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। कमिश्नर की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा।

मिनिमम किराया 10 रुपए
रोडवेज के आरएम लव कुमार ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है न्यूनतम किराया दुर्घटना सरचार्ज और जीएसटी मिलाकर 10 रुपये ही रखा जाए। फुटकर पैसे की समस्या आने के कारण किराया पांच के मूलांक में ही रखा जाएगा। स्लैब तैयार कर लिया गया है। बस मंडलायुक्त की मंजूरी मिलने का इंतजार है। उनकी मंजूरी मिलने के बाद नया किराया लागू कर दिया जाएगा।

नए किराए का स्लैब तैयार कर लिया गया है, कमिश्नर की मंजूरी मिलने के बाद सिटी बसों में नया किराया लागू किया जाएगा।
- लव कुमार, आरएम, यूपी रोडवेज
-------------------
वर्तमान का किराया
(दुर्घटना सरचार्ज और जीएसटी जोड़कर)
06 किमी। तक-11 रुपये
10 किमी। तक-17 रुपये
14 किमी। तक-22 रुपये
------------------------
प्रस्तावित नया स्लैब
06 किमी। तक-12 रुपये
10 किमी.तक-20 रुपये
14 किमी। तक-25 रुपये
--------------------------
स्थानीय स्तर पर
(दुर्घटना सरचार्ज और जीएसटी जोड़कर)
06 किमी। तक-10 रुपये
10 किमी.तक-20 रुपये
14 किमी। तक-25 रुपये
- ---------------------
105 सिटी बस दौड़ रहीं
सिटी में 98 ई बसों के अलावा 105 सिटी बसें भी दौड़ रही हैं। ये बसें सेंट्रल गवर्नमेंट के जवाहर लाल नेहरू अरबन रिन्यूवल मिशन के अन्र्तगत अन्र्तगत सिटी को मिली थी। हालांकि इनमें से ज्यादातर बसें मेंटीनेंस के अभाव में खराब हो गई थीं। इसकी जानकारी तत्कालीन कमिश्नर डॉ। राजशेखर को हुई थी तो उन्होंनें इन्हें सही कराया। इन्हीं में से 98 सीएनजी बसें मेरठ भी भेजी गई हैं।
--------
सिटी बसें का आंकड़े
- 270 सीएनजी सिटी बसें थीं कानपुर में
- 98 सीएनजी सिटी बस मेरठ भेजी गई
- 105 सीएनजी बसें वर्तमान में चल रही
- 67 बसें मेंटीनेंस के अभाव में कबाड़
- 10 लो फ्लोर एसी बस में कबाड़ में
- 20 लो फ्लोर नॉन एसी बसें कबाड़