-बिजनेसमैन की बेटी नेहा जैन फ‌र्स्ट अटेम्ट में आईएएस बन गई

-एचबीटीआई से कम्प्यूटर साइंस में हासिल कर चुकी हैं बीटेक डिग्री

KANPUR : आईबीएम की लाखों रुपए की जॉब पाकर भी लीक से हटकर चलने की जो ख्वाहिश सिटी की नेहा जैन की थी, उसी ने आईएएस बना दिया। गुरुवार को डिक्लेयर्ड रिजल्ट में नेहा जैन को संघ लोक सेवा आयोग एग्जाम रिजल्ट में ऑल इंडिया क्ख्वीं रैंक मिली है। अहम बात यह है कि यह सफलता उसे पहले ही प्रयास में मिल गई। दिल्ली में रह रही नेहा ने भाई आयुष को फोन करके खुशखबरी दी। इस मेधावी का मानना है कि अब नये चैलेंज से जूझना पड़ेगा। साइकिलिंग करना नेहा की हॉबी है। सर्वोदय नगर के रहने वाले बिजनेसमैन राकेश जैन की बड़ी बेटी नेहा जैन ने आईएएस बन कर जो सफलता हासिल की है उससे मां आशा जैन, भाई आयुष जैन और बहन श्वेता जैन की खुशी का ठिकाना न रहे। मां का कहना है कि वह शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है। टेंथ सेंट मैरी कानवेंट, ट्वेल्थ मैथाडिस्ट और बीटेक सीएस की डिग्री एचबीटीआई से हासिल की थी।

इंटरव्यू की गाइडेंस सिटी से मिली

दिल्ली से फोन पर हुई बातचीत में नेहा ने बताया कि उसे पहले ही प्रयास में सफलता मिली है। आईबीएम बंगलुरू में क्0 पर एनम की जॉब मिली थी। जॉब करते हुए ही प्रिलिम्स क्लियर किया था। इसके बाद जॉब छोड़ दी थी। एक साल दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी की। इंटरव्यू की गाइडेंस उत्कर्ष अकादमी से ली थी। सुबह से शाम तक क्लास में रहती थी लेकिन वहां पर स्टडी पर फोकस करती थी। इसके अलावा घर पर रहकर फ् से ब् घंटे ही पढ़ती थी। एग्जाम के टाइम बुक्स ही मेरी दोस्त थीं। आज जो सफलता मिली है वह मेहनत के बल पर मिली है।