कानपुर (ब्यूरो) हैलट अस्पताल में ट्यूजडे की सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला, एसआईसी प्रो। आरके मौर्या, डब्ल्यूएचओ के एसआरटीएल डा। विजेंद्र कुमार ङ्क्षसह चंदेल व एसीएम वान्या ङ्क्षसह मॉकड्रिल कराने पहुंचे थे। मेटरनिटी ङ्क्षवग में फैकल्टी, जूनियर रेजीडेंट, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय भी मुस्तैद थे। अचानक सभी हरकत में आ गए। इस मॉकड्रिल में डमी पेशेंट के रूप में बच्ची को लिया गया था। सुबह माल रोड निवासी दंपति अपनी बच्ची अजमा राणा के साथ भर्ती रिश्तेदार को देखने आए थे। मॉकड्रिल के बाबत माता-पिता को जानकारी देने के बाद बच्ची को डमी पेशेंट के रूप में माकड्रिल में शामिल किया गया था।

बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई देखी

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रशासनिक अधिकारियों ने हैलट अस्पताल की इमरजेंसी के बगल में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट चला कर उसका प्रेशर चेक किया गया। बेड पर ऑक्सीजन का फ्लो भी देखा और पूछा कि कितनी आक्सीजन आ रही है। ऑक्सीजन की गुणवत्ता भी चेक की गई।

सीएचसी में भी मॉकड्रिल

घाटमपुर, सरसौल, बिल्हौर और बिठूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 'सीएचसीÓ में भी मॉकड्रिल करके इलाज की तैयारियों को चेक किया गया। इस दौरान डमी मरीजों की जांच से लेकर ऑक्सीजन का स्तर देखा गया। आक्सीजन की उपलब्धता भी चेक की गई। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी चलवा कर देखे गए।