-फेज-1 और 2 का वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद आम पब्लिक के रजिस्ट्रेशन के लिए खुलेगी कोविन एप

-30 परसेंट तक आबादी आएगी वैक्सीनेशन के दायरे में, मार्च से 50 प्लस एज के लोग करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

KANPUR : हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन के बाद अब तीसरे फेज यानी आम पब्लिक को कोरोना वैक्सीनेशन देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग मार्च के फ‌र्स्ट वीक से को-विन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। शासन ने फरवरी महीने में ही फेज-2 का वैक्सीनेशन पूरा करने के निर्देश हेल्थ डिपार्टमेंट को दिए हैं। जिसके बाद को- विन एप आम लोगों के प्रयोग के लिए खुल जाएगा। लोग खुद अपने मोबाइल से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। को-विन एप से जुड़ी शिकायतों को भी दूर किया गया है। अब ऑफलाइन वैक्सीनेशन कार्ड देने की बजाय ऑनलाइन ही पोर्टल से वैक्सीनेशन की अपडेट लाभार्थियों को भेजी जाने लगी है।

कोमार्बिडिटी वालों को प्राथमिकता

फेज-3 की वैक्सीनेशन ड्राइव में

-50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी

-ऐसे लोगों को प्राथमिकता मिलेगी जो क्रोनिक डिसीज से ग्रसित हैं

-इनमें हार्ट, किडनी, लीवर की प्रॉब्लम, लंग्स डिसीज वाले पेशेंट शामिल

- डाटा जुटाने का काम भी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है।

- 2011 के जनसंख्या के आंकड़ों के हिसाब से जुटाया जा रहा डाटा

- 30 परसेंट आबादी फेज-3 में वैक्सीनेशन के दायरे में आएगी।

वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन

1-को-विन एप पर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के लिए एक फोटो आईडी प्रूफ भी एप पर लोड करना होगा।

2- वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लाभार्थी के मोबाइल पर दो एसएमएस आएंगे। पहला एसएमएस रजिस्ट्रेशन कंफर्मेशन का होगा

3 -दूसरे एसएमएस में इस बात की जानकार दी जाएगी कि वैक्सीनेशन किस जगह पर, किस दिन और कितने बजे होगा इसकी जानकारी होगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए ये आईडी जरूरी

आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, सरकारी कर्मचारियों के सर्विस आइडेंटिटी कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, नेशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर से इश्यू किया गया स्मार्ट कार्ड, पेंशन डॉक्यूमेंट जिसमें फोटो हो, किसी एमपी,एमएलए,एमएलसी के ऑफिशियल आइडेंटिटी कार्ड,बैंक या पोस्ट आफिस पासबुक की कापी, लेबर मिनिस्ट्री से इश्यू किया गया हेल्थ इंश्योरेंस का स्मार्ट कार्ड।

हेल्पलाइन नंबर- टोल फ्री- 1075

फेज-3 के वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। कोविन एप पर डाटा अपलोड किया जा रहा है। मार्च से 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा।

- डॉ। जीके मिश्र, एडी हेल्थ, कानपुर मंडल