कानपुर (ब्यूरो)। पापा मम्मी और मेरी प्यारी बहनों। आई लव यू अपना ख्याल रखना और मम्मी पापा का भी ख्याल रखना। प्रिया दी नाना नानी और सभी को तुम संभाल लेना। प्लीज मुझे अब मत ढूंढिएगा। मैैं नहर में कूद कर खुद को मार लूंगा पर आप लोगों का सामना नहीं कर पाऊंगा&य ऑनलाइन गेमिंग के नेवटवर्क में फंसने और पिता के एकाउंट से 50 हजार रुपए गंवाने के बाद सहमा छात्र ये नोट लिखकर लापता हो गया। परिजनों को जब नोट मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अर्मापुर नहर में छात्र की तलाश शुरू की लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस साइबर फ्रॉड के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। जिस एकाउंट में रकम ट्रांसफर हुई, उसकी भी डिटेल पुलिस के हाथ लग गई है।

नोट मिलते ही मचा कोहराम
छपरा बिहार के रहने वाले नितेश कुमार आर्डिनेंस फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर हैैं। परिवार में पत्नी, तीन बेटियां प्रिया, प्रीती, अक्षरा और 17 साल का बेटा नितिन है। नितिन वीरेंद्र स्वरूप स्कूल पनकी में 12 वीं का छात्र है। 15 जनवरी को अचानक नितेश घर से गायब हो गया। देर शाम वापस न आने पर परिवार वालों ने दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक तलाश की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्र का कमरा और बैग चेक किया तो एक नोट मिला, जिसे पढ़ते ही पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।

पिता के एकाउंट से निकली रकम
एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने मामला ऑनलाइन गेमिंग के दौरान फ्रॉड का है। आकाश पिता का एटीएम कार्ड यूज करता था। गेम खेलने के दौरान एकाउंट से 50 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए या वह गेम में हार गया। परिवार वालों मिली जानकारी के मुताबिक, नितिन ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पहले भी साइबर ठगों का शिकार हो चुका था। इसकी वजह से पिता ने उसे न सिर्फ डांटा था बल्कि तीन दिन तक बोलना भी बंद रखा था। कुछ दिन बाद सब नॉर्मल हो गया। 14 जनवरी से 15 जनवरी के बीच नितिन के साथ फिर से फ्रॉड हो गया। पिता के बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। जिससे वह इतना डर गया कि पिता का सामना करने की हिम्मत नहीं हुई और वह नोट लिखकर घर से चला गया।

अनन्या पांडे के अकाउंट में ट्रांसफर
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि 50 हजार रुपये किसी अनन्या पांडे नाम की लडक़ी के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैैं। साथ ही किसी लडक़ी के साथ उसके फुटेज विजय नगर चौराहे पर भी मिले हैैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर रही है। छात्र का सकुशल बरामद करने के लिए कई टीमें लगातार ग्राउंड लेवल पर काम कर रही हैं। वहीं परिजन किसी अनहोनी की आशंका से घबराए हुए हैं।

ये है पूरा नोट
पापा मम्मी और मेरी प्यारी बहनों। आई लव यू अपना ख्याल रखना और मम्मी पापा का भी ख्याल रखना। प्रिया दी नाना नानी और सभी को तुम संभाल लेना। पापा आज मुझसे फिर से गलती हो गई। मुझे पता है कि आप दो-तीन दिन गुस्सा करते फिर नार्मल हो जाते हैं। पर मैं आज अपनी नजरों में ही गिर गया हूं। पापा मम्मी को संभालिएगा और अब उनकी आंख में आंसू नहीं आने दीजिएगा। प्रिया दी तुम्हें आईएएस बनते नहीं देख पाया, सॉरी, प्रीती दी तुम्हें इंजीनियर बनते नहीं देख पाया, सॉरी। और मेरी सबसे प्यारी बहन कशिश को डॉक्टर बनता हुआ। पापा खुश रहा करिए आपकी हंसी बहुत प्यारी है। मम्मा आप तो मेरी एंजिल हैैं पर आज की गलती के कारण मैैं आपसे नजरें नहीं मिला पाऊंगा। मम्मा प्लीज रोइएगा मत। लव यू ऑल। मम्मी मैंने सुसाइड लगाने की बहुत कोशिश की, कर नहीं पाया। मैं नहर में कूद कर खुद को मार लूंगा। अपना ख्याल रखना आप लोग।