कानपुर (ब्यूरो)। पहले से लेटलतीफी के शिकार दादा नगर पैरलल ब्रिज के रास्ते में मुश्किलों का दौर अभी जारी है। अब तक यूटिलिटी शिफ्टिंग नहीं हो सकी है। इसकी वजह से पैरलल ब्रिज का काम पूरी स्पीड से नहीं हो पा रहा है। जलनिगम के बाद अब सीयूजीएल ने गैस पाइप लाइन शिफ्टिंग काम शुरू कर दिया है। ब्रिज के लिए चिंहित पिलर्स के करीब होने की वजह से इनकी पाइलिंग नहीं हो पा रही है। कुल मिलाकर यूटिलिटी शिफ्टिंग में देरी का खामियाजा वहां से गुजरने वाले कानपुराइट्स को भुगतना पड़ेगा। उन्हें अधिक टाइम तक मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा।

मिनिस्टर की चेतावनी काम न आई
दादा नगर पैरलल ब्रिज बनाने के काम का भूमिपूजन व शिलान्यास पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने 23 सितंबर को किया था। इस दौरान उन्होंने स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन के जीएम को मंच पर बुलाया था और 10 दिन में ब्रिज का काम शुरू करने की समयसीमा दी थी। लेकिन यूटिलिटी शिफ्टिंग की वजह से अब तक काम प्रभावित है। शिलान्यास के 10 दिन बाद तो क्या दो महीने बाद भी काम शुरू नहीं हो सका था। पहले एनक्रोचमेंट हटाने व सीवर लाइन शिफ्टिंग, इलेक्ट्रिसिटी लाइन शिफ्टिंग में देरी हुई। एक वीक पहले जलनिगम वाटर लाइन शिफ्ट कर सका है।

पाइलिंग नहीं हो पा रही
ब्रिज कार्पोरेशन के इंजीनियर्स के मुताबिक दो दिन पहले सीयूजीएल ने गैस पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू किया। इस पाइपलाइन की लंबाई करीब 600 मीटर है। यह पाइपलाइन ब्रिज के पाइलिंग एरिया के पास से गुजर रही है। मशीनों से पाइलिंग की वजह से कभी भी लीकेज हो सकता है। इसी वजह से जहां गैस पाइप लाइन अधिक दूर है केवल वहीं पर पाइलिंग हो रही है। तीन मशीनें होने के बावजूद कई जगहों पर पाइलिंग स्टार्ट नहीं हो पा रही है। इसी वजह से काम बेहद स्लो स्पीड में हो पा रहा है।

लगा रहता है जाम
दर्जनों की संख्या ट्रेनें गुजरने के कारण दादा नगर क्रॉसिंग अक्सर बन्द रहती है। जिसकी वजह से लोग रांग साइड वनवे ब्रिज पर गाडिय़ां ले जाते हैं। इसकी वजह से अक्सर ब्रिज पर जाम लगा रहता है। इसी वजह से लगातार पैरलल ब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी। आखिरकार पूर्व में भेजे गए स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन का प्रपोजल 27 मार्च, 2023 को पास हुआ। ब्रिज का कम्प्लीशन टारगेट जून,2025 है। लेटलतीफी की वजह से डेडलाइन के अंदर ब्रिज का कंपलीट होना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं अगर ब्रिज बनाने में लेटलतीफी हुई तो बजट भी बढ़ सकता है।