कानपुर (ब्यूरो) आरटीओ सोर्सेस ने बताया कि पुरानी सीएनजी किट को डेंटिंग पेंटिंग कर नए दामों में बेचने का सिलसिला कई माह से कानपुर में चल रहा है। इसकी शिकायत हाल ही में आरटीओ अधिकारियों को मिली है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने आरआई को सिटी में संचालित सीएनजी किट सेंटर्स पर औचक छापेमारी कर जांच करने का आदेश दिया है। कोई ऐसा मामला पकड़े जाने पर सेंटर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से कैंसिल करने का आदेश दिया है।


11 सीएनजी सेंटर अधिकृत
कानपुर आरटीओ से सिटी के 11 सीएनजी किट सेंटर ऑथराइज हैं। आरआई प्रेम कुमार ने बताया कि सीएनजी किट लगवाने के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग कानपुराइट्स करा सकते हैं। उन्होने बताया कि परिवहन विभाग के सारथी एप में कानपुराइट्स विजिट कर सिटी के आरटीओ से ऑथराइज सीएनजी किट सेंटर्स की जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। अगर उनको अपने व्हीकल में सीएनजी किट लगवानी है तो वह उसी वेबसाइट से ऑनलाइन फीस जमा कर अप्लाई भी कर सकते हैं।


आधे दाम में मिलती पुरानी किट
सोर्सेस की माने तो कानपुर आरटीओ के पास कुछ दलाल रेंट में दुकान लेकर अपना यह कारोबार चला रहे हैं। इनके गुर्गे आरटीओ के कुछ स्टाफ से मिलकर सीएनजी किट लगवाने की जानकारी लेने के लिए आने वाले व्हीकल ओनर्स को मार्केट से सीएनजी किट काफी कम कीमत में दिलवाने का झांसा देकर अपने जाल में फांस लेते हैं। इसे लगवाने के लिए 20 से 22 हजार रुपये लेते हैं। और डाक्यूमेंट में खेलकर उसे रजिस्टर्ड भी करा लेते हैं।


जानलेवा होती यह सीएनजी किट
आरटीओ अधिकारियों की माने को पुरानी सीएनजी किट से आग लगने व फटने की आशंका बनी रहती है। उन्होने बताया कि सीएनजी किट के सिलेंडर पुराने होने की वजह से कमजोर हो जाते हैं। सिलेंडर की पर्त कमजोर होने की वजह से वह गैस का प्रेशर कई बार नहीं झेल पाते हैं और वह विस्फोट हो जाते हैं। ऐसे कई मामले हो चुके हैं। जिसमें सीएनजी गैस भरवाने के दौरान व चलते-चलते अचानक किट फट जाती है या फिर आग लग जाती है।