पिछले दिनों अख़बार में विज्ञापन देकर डेक्कन चार्जर्स की नीलामी के लिए निविदाएँ आमंत्रित की गई थी। इसके बावजूद सिर्फ़ एक ही कंपनी पीवीपी वेन्चर्स ने बोली लगाई। लेकिन डेक्कन चार्जर्स की मालिक कंपनी डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स इस पेशकश से संतुष्ट नहीं थी और इसे ठुकरा दिया गया।

बीसीसीआई के प्रमुख एन श्रीनिवास ने यह जानकारी दी है। पीवीपी वेन्चर्स फिल्म प्रोडक्शन के साथ-साथ रियल इस्टेट और फाइनेंस का भी काम करती है।

बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि नीलामी के लिए जो बोली आई थी, उसकी समीक्षा के बाद डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड ने इसे ठुकरा दिया है।

बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

प्रेस रिलीज में इसका ज़िक्र नहीं है कि कितने की बोली लगाई गई, लेकिन मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पीवीपी वेन्चर्स ने 900 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। माना जा रहा है कि नई स्थिति में बीसीसीआई टीम की बिक्री के लिए अपनी ओर से कुछ पहल कर सकता है।

आर्थिक संकट

डेक्कन चार्जर्स की मालिक कंपनी वित्तीय मुश्किल के दौर से गुज़र रही है और आईपीएल के पिछले संस्करण में टीम के खिलाड़ियों को वेतन तक नहीं दिया गया था।

कुछ समय पहले डेक्कन चार्जर्स की मालिक कंपनी ने टीम के लिए नया खरीदार जुटाने में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से ये कहते हुए मदद मांगी थी कि कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है और उसके पास टीम चलाने के लिए पैसा नहीं है।

पिछले कुछ समय से मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटिड ने धन जुटाने के लिए बीसीसीआई की मंज़ूरी के बिना ही टीम को दो बैंकों के पास गिरवी रख दिया था।

बोर्ड ने मामला सुलझाने के लिए कंपनी को पहले 31 अगस्त और फिर 15 सितंबर तक का समय दिया था। और ऐसा न कर पाने की स्थिति में बोर्ड ने कहा था कि वो डीसीएचएल का करार रद्द कर देगा।

प्रदर्शन

जून में डीसीएचएल ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया था कि कई पार्टियों ने डेक्कन चार्जर्स में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल-2 का ख़िताब जीता था। लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

इस टीम को मौजूदा कप्तान श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा हैं। टीम के कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेरेन लेहमैन हैं। डेक्कन चार्जर्स के लिए दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। इस समय भी टीम में दुनिया के सबसे तेज़ समझे जाने वाले गेंदबाज़ डेल स्टेन शामिल हैं।

स्टेन के अलावा कैमरन व्हाइट, जेपी ड्यूमनी, डैरन ब्रावो, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी भी इस टीम के लिए खेलते हैं।

International News inextlive from World News Desk