KANPUR। दीवाली के मौके पर दिल्ली, पटना रूट की ट्रेनों में यात्रियों की मारा मारी को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा-दिल्ली रूट में पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मुहैया हो सके।

चलेंगी यह स्पेशल ट्रेनें

1- ट्रेन नंबर 04438 आनंद विहार-पटना, आनंद विहार से 20, 22, 24, 27, 29, 31 अक्टूबर, 5, 7 नवंबर को चलेगी।

2- ट्रेन नंबर 04437 डाउन पटना से आनंद विहार 21, 23, 25, 28, 30 अक्टूबर व 1, 4, 6 व 8 नवंबर को चलेगी।

3- ट्रेन नंबर 04040 आनंद विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सपे्रस आनंद विहार से प्रत्येक फ्राइडे को 21, 28 अक्टूबर व 4 नवंबर को चलेगी।

4- ट्रेन नंबर 04039 डाउन सहरसा से प्रत्येक मंडे को 24, 31 अक्टूबर व 7 नवंबर को चलेगी।

5- ट्रेन नंबर 04042 आनंद विहार-जयनगर जनसाधारण एक्सपे्रस आनंद विहार से 19, 23, 26, 30 अक्टूबर व 2, 6, 9 नवंबर को चलेगी

6- ट्रेन नंबर 04041 डाउन जयनगर से 22, 26, 29 अक्टूबर व 2, 5, 9 व 12 नवंबर को चलेगी।

7- ट्रेन नंबर 04912 सहिंद-सहरसा-अंबाला एक्सपे्रस सिहिंद से 18, 25 अक्टूबर, 1 व 8 को चलेगी।

8- ट्रेन नंबर 04911 डाउन सहरसा से 20, 27 अक्टूबर, 3 व 10 नवंबर को चलेगी।

9- ट्रेन नंबर 04420 आनंद विहार-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सपे्रस आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार व शनिवार 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी।

10- ट्रेन नंबर 04419 दरभंगा से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 20 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगी। यह सभी ट्रेनें वाया कानपुर होकर चलेंगी।